बेगूसराय में ट्रक ने एक पिकअप वाहन चालक को कुचला, पिकअप वाहन चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत

DNB Bharat Desk

 

घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के सुशील नगर स्थित एनएच 31 के समीप की है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में एक बार एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक पिकअप वाहन चालक को कुचल दिया। जिससे पिकअप वाहन चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के सुशील नगर स्थित एनएच 31 के समीप की है। मृतक चालक की पहचान पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाब बाग गांव के रहने वाले मथुरा यादव का पुत्र लक्ष्मण यादव के रूप में की गई है।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में ट्रक ने एक पिकअप वाहन चालक को कुचला, पिकअप वाहन चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत 2परिजनों ने बताया कि मृतक लक्ष्मण यादव पिकअप वाहन पर सामान लोड करके खगड़िया ओर जा रहा था। तभी सुशील नगर स्थित एनएच 31 के पास पिकअप वाहन गाड़ी का टायर पेंप्चर हो गया हो गया था। उन्होंने बताया कि एनएच 31 पर ही टायर गाड़ी का बदल रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ही लक्ष्मण यादव को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। जिससे लक्ष्मण यादव की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत की खबर लगते ही स्थानीय लोगों ने सिंघौल थाना पुलिस को सूचना दी। वहीं घटना सूचना मिलते ही सिंघौल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बेगूसराय में ट्रक ने एक पिकअप वाहन चालक को कुचला, पिकअप वाहन चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत 3वही इस घटना के संबंध में सिंघौल थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया है कि सड़क दुर्घटना में एक चालक की मौत की सूचना मिली है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक लक्ष्मण यादव गाड़ी चालक था और गाड़ी चलाकर पूरे परिवार को भरण पोषण करता था।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article