जिलाधिकारी ने कम्युनिटी किचन में ही लोगों के बीच खाना खाया।
डीएनबी भारत डेस्क

बाढ ने बेगूसराय में पूरी तरह तबाही मचा रखी है। साथ ही रुक रुक कर हो रही बारिश अब लोगों के लिए सबसे बड़ी परेशानी बनकर सामने आ रही है। बाढ की वजह से लोग अपने घर बार छोड़कर दूर दराज ऊंचे स्थान स्कूल एवं बांध पर आसरा लिए हुए हैं। इस बीच लोगों को भोजन के साथ-साथ पशु चारा की भी समस्या उत्पन्न हो गई थी।
लेकिन बेगूसराय के जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने अच्छी पहल की शुरुआत की और बलिया से लेकर तेघरा बछवारा तक लगभग 200 से अधिक जगह पर कम्युनिटी किचन की व्यवस्था के साथ ही साथ पशु चारे की भी व्यवस्था की। इतना ही नहीं बीते शाम रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच डीएम तुषार सिंगला ने स्वयं आकर लोगों से हाल-चाल जाना एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुए।
सर्वप्रथम डीएम तुषार सिंगला मटिहानी विधानसभा के वाढ प्रभावित क्षेत्र के लोगों के पास गए तथा वहां उन्होंने कम्युनिटी किचन में ही लोगों के बीच खाना खाया। इसके बाद वह तेघरा अनुमंडल के रात गांव के समीप पहुंचे जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से हाल-चाल जना एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान लोगों ने जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा कहा की इस समस्या के वक्त जिला प्रशासन के द्वारा बेहतर काम किये जा रहे हैं ।
लोगों के बीच पॉलीथिन शीट खाने पीने का सामान का वितरण किया जा रहा है। कम्युनिटी किचन चलाए जा रहे हैं जिससे आम लोगों को राहत महसूस हो रहा है। साथ ही साथ बिजली विभाग के द्वारा भी निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा रही है जिससे लोग काफी खुश हैं ।
डीएनबी भारत डेस्क