पुलिस ने एक देशी पिस्टल, तीन देसी कट्टा, 15 जिंदा कारतूस, तीन बाइक, फर्जी आधार कार्ड एवं कई बैंक के पासबुक भी किया बरामद
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय की पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है, जहां बेगूसराय की पुलिस ने डी आई ओ एवं एसटीएफ के साथ मिलकर 13 अपराधियों को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया है । जिनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, तीन देसी कट्टा, 15 जिंदा कारतूस, तीन बाइक, फर्जी आधार कार्ड एवं कई बैंक के पासबुक भी बरामद किए हैं।
बेगूसराय के एसपी मनीष ने बताया कि गिरफ्त में आए अपराधी विभिन्न जिलों से संबंध रखते हैं तथा पुलिस को जानकारी मिली थी कि कई जगहों के अपराधी एक जगह एकत्रित हो रहे हैं तथा उनके द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही है। इसी सूचना के आधार पर एसटीएफ के सहयोग से डी आई ओ एवं जिला पुलिस की टीम ने सर्वप्रथम बछवारा से एक अपराधी को गिरफ्तार किया तत्पश्चात उसकी निशानदेही पर विभिन्न जगहों पर छापामारी कर 13 अपराधियों की गिरफ्तारी की है।
एसपी मनीष ने बताया कि प्रथम पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार इन अपराधियों के द्वारा पटना में किसी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी जिसे ससमय पुलिस ने निष्फल कर दिया है । फिलहाल पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है ।
डीएनबी भारत डेस्क