बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 13 अपराधियों को विभिन्न जगहों से किया गिरफ्तार

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय की पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है, जहां बेगूसराय की पुलिस ने डी आई ओ एवं एसटीएफ के साथ मिलकर 13 अपराधियों को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया है । जिनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, तीन देसी कट्टा, 15 जिंदा कारतूस, तीन बाइक, फर्जी आधार कार्ड एवं कई बैंक के पासबुक भी बरामद किए हैं।

बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 13 अपराधियों को विभिन्न जगहों से किया गिरफ्तार 2 बेगूसराय के एसपी मनीष ने बताया कि गिरफ्त में आए अपराधी विभिन्न जिलों से संबंध रखते हैं तथा पुलिस को जानकारी मिली थी कि कई जगहों के अपराधी एक जगह एकत्रित हो रहे हैं तथा उनके द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही है। इसी सूचना के आधार पर एसटीएफ के सहयोग से डी आई ओ एवं जिला पुलिस की टीम ने सर्वप्रथम बछवारा से एक अपराधी को गिरफ्तार किया तत्पश्चात उसकी निशानदेही पर विभिन्न जगहों पर छापामारी कर 13 अपराधियों की गिरफ्तारी की है।

बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 13 अपराधियों को विभिन्न जगहों से किया गिरफ्तार 3एसपी मनीष ने बताया कि प्रथम पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार इन अपराधियों के द्वारा पटना में किसी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी जिसे ससमय पुलिस ने निष्फल कर दिया है । फिलहाल पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है ।

Share This Article