बेगूसराय में चाय दुकान पर गांजा पीने से मना करने पर दुकानदार को चाकू मार कर किया घायल

DNB Bharat Desk

 

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया चौक की है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में चाय दुकान में गांजा पीने से मना करना दुकानदार को उस वक्त महंगा पड़ गया जब दबंग नशेड़ियों ने चाकू एवं लोहे के रोड से मारकर दुकानदार मोहम्मद इमरान को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया चौक की है। पीड़ित मोहम्मद इमरान ने गांव के ही दबंग युवक मोहम्मद हसमत, मोहम्मद हुसैन एवं मोहम्मद रवि के ऊपर हमला करने का आरोप लगाया है।

- Sponsored Ads-

मोहम्मद इमरान ने बताया कि बीते शाम वह अपने दुकान पर बैठा हुआ था उसी वक्त सभी आरोपी पहुंचे और दुकान में ही गांजा पीने की जिद करने लगे। लेकिन जैसे ही इमरान के द्वारा इस बात से मना किया गया तो सभी आरोपियों ने मिलकर चाकू एवं लोहे के सरिया से हमला कर दिया।

बेगूसराय में चाय दुकान पर गांजा पीने से मना करने पर दुकानदार को चाकू मार कर किया घायल 2मोहम्मद इमरान ने आरोप लगाया है कि सभी आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं एवं सभी प्रकार के नशे का सेवन करते हैं तथा आए दिन बवाल करते रहते हैं। फिलहाल पीड़ित के द्वारा मुफस्सिल थाने में लिखित रूप से आरोपियों के विरुद्ध आवेदन दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है ।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article