शव लेकर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस गाड़ी धक्का देकर हुई स्टार्ट।
डीएनबी भारत डेस्क

एंकर:राजगीर रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां एक बुजुर्ग की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि बुजुर्ग का आधा शरीर राजगीर में रह गया, जबकि बाकी हिस्सा ट्रेन में फंसकर बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन तक पहुंच गया।जब मालगाड़ी बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पहुंची, तो यात्रियों की नजर ट्रेन के पहियों में फंसे शव पर पड़ी।
यह दृश्य देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया।तुरंत इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही रेल थाना राजगीर की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जब पुलिस जाने के लिए तैयार हुई, तो राजगीर रेलवे थाना की गाड़ी अचानक स्टार्ट नहीं हुई।
इस स्थिति में परिजन और अस्पताल में मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस वाहन को धक्का देकर चालू किया।इस घटना ने पुलिस की अव्यवस्था को उजागर कर दिया। वहीं, जब पत्रकार इस पूरी घटना को कैमरे में कैद करने लगे, तो पुलिस ने उन्हें रोकने का भी प्रयास किया।
डीएनबी भारत डेस्क