डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर स्वास्थ्य केंद्र के समीप एस एच 55 पर सड़क पार कर रहे साइकिल सवार को बचाने के क्रम में एक बाइक सवार नियंत्रित होकर चार लोगों को ठोकर मार कर जख्मी कर दिया। चालक बाइक सहित भागने में सफल रहा।

जख्मी की पहचान समस्तीपुर जिला के रोसरा निवासी राम लगन यादव के 20 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार ,दयानंद यादव के 22 वर्षीय पुत्र बाबू यादव , खुदाबंदपुर प्रखंड क्षेत्र के मलमल्ला निवासी राहुल कुमार की 18 वर्षीय पुत्री मनिका कुमारी, तथा खुदाबंदपुर गांव के बबलू राम के 16 वर्षीय पुत्र किशन कुमार के रूप में किया गया है।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने सभी जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया ।जहां उनकी चिकित्सा चल रही है। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि साइकिल सवार को बचाने के क्रम में रोसरा से बेगूसराय की ओर जा रहे हैं बाइक सवार युवक ने सड़क किनारे चार लोगों को ठोकर मार कर फरार हो गया।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट