मामला नयागांव थाना क्षेत्र के गुप्ता लखमीनिया बांध स्थित बलहपुर पंचायत दो की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला। जहां आग लगने से कई झोपड़ी नूमा घर जलकर राख हो गया। वही आग लगने के बाद मौके पर काफी देर तक भगदड़ जैसा स्थिति उत्पन्न हो गया। वही झोपड़ी नूमा घर में समान रखे इस आग लगी में पूरी तरह से जलकर राख हो गया। यह पूरा मामला नयागांव थाना क्षेत्र के गुप्ता लखमीनिया बांध स्थित बलहपुर पंचायत दो की है।
बताया जा रहा है कि अचानक एक झोपड़ी नूमा घर में पहले आग लग गया। आग इतना विकराल रूप ले रखा था कि आसपास के भी झोपड़ी नूमा घरों में आग लग गई। लोग अपने स्तर से बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतना विकराल रूप ले रखा था कि आग बुझाने में लोगों को नाकाम साबित हो रहे थे।आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से आग लगने के बाद झोपड़ी नमक घर धू धू कर जल कर राख हो रहा है।
वह स्थानीय लोगों के द्वारा अपने स्तर से बुझाने का भी प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना दमकल कर्मी टीम को दी मौके पर दमकल कर्मी टीम पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
डीएनबी भारत डेस्क