सोना चांदी चोरी मामले में बरौनी पुलिस ने दो लोगो को किया गिरफ्तार

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 06- 07 फरवरी को नींगा पंचायत वार्ड नंबर 01 एकडारा रोड मिल्की चौक स्थित किशन ज्वेलरी एंड स्टील हाउस में चोरी हुए मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर लेने का दावा किया है। वहीं इस मामले में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ -टू भास्कर रंजन ने बताया कि मामले में पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर लिया है।

साथ ही मामले में संलिप्त पाए गए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें बीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मैदा बभनगामा निवासी मो नदीम अख़्तर के 23 वर्षीय पुत्र मो फ़िरदौस को रविवार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। जिसके निशानदेही पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार के शाम ही नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाब चौक पोखरिया निवासी मो फारुख के 24 वर्षीय पुत्र मो राजा उर्फ नियाज़ उद्दीन को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाब चौक से गिरफ्तार कर लिया गया है।

सोना चांदी चोरी मामले में बरौनी पुलिस ने दो लोगो को किया गिरफ्तार 2पुछताछ के दौरान गिरफ्तार दोनों अपराधी फ़िरदौस ख़ान और मो राजा उर्फ नियाज़ उद्दीन ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया है कि घटना में एक और अपराधकर्मी शामिल है। जिसका भी पहचान कर लिया गया है। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बरौनी रंजन कुमार ठाकुर ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। तथा अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। मामले में तीन अभियुक्त शामिल था। जो एक बाइक से आया था और चोरी की घटना को अंजाम दिया साथ ही चोरी के दौरान शोर-गुल सुनकर जगे मकान मालिक नींगा निवासी मो स्व शेख जालीम के पुत्र मो जियाउद्दीन द्वारा विरोध करने पर गोलीबारी करते हुए भाग गया। उन्होंने कहा हालांकि इस चोरी की घटना में कोई बड़ी क्षती नहीं हुई है।

चोरों द्वारा सटर उठाकर दुकान में रखे लॉकर को तोड़ने का भरपूर प्रयास किया पर वह असफल रहा। मामले में पुलिस ने चोरी की कुछ सामानों को गिरफ्तार अभियुक्त मो फ़िरदौस के घर से बरामद कर लिया है। बरामद सामाग्री प्रारम्भिक तौर पर आर्टीफिशियल प्रतित होता है। किशन ज्वेलरी दुकान में सोने चांदी के पुराने और नए सोने की आभूषणों का आंकलन करने का निर्देश पीड़ित दुकानदार मुन्ना कुमार को दिया गया है। मामले में अनुसंधान पुलिस पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक पप्पू कुमार द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त मो फ़िरदौस और मो राजा उर्फ नियाज़ उद्दीन को न्यायालय भेज दिया गया है।

Share This Article