30-35 की संख्या में पहुंचे थे हथियारबंद बदमाश
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र मोहनपुर में जमीन पर जबरन कब्जे की बड़ी कोशिश पुलिस की सक्रियता से नाकाम हो गई। जानकारी के मुताबिक, एक विवाह भवन के पास स्थित विवादित दो कट्ठा जमीन पर कब्जा जमाने के लिए 30-35 की संख्या में हथियारबंद बदमाश जुटे थे। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय और थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस को देख कई बदमाश मौके से फरार हो गए, जबकि 13 बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से चार बाइक भी जब्त की है। सदर एसडीपीओ-1 सह एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है और एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की 30 से 35 की संख्या में लोग जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। गौरतलब है कि मोहनपुर इलाका जमीन विवाद और उससे जुड़ी घटनाओं को लेकर पहले से ही संवेदनशील माना जाता है। जिले में जमीन कारोबार को लेकर इससे पहले कई हत्याएं हो चुकी है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट