नालंदा: मनपसंद लड़कियों से सेक्स और शादी कराने, प्ले बॉय की नौकरी, लोन दिलाने व अन्य तरह के लालच देकर ठगी करने वाला तीन साइबर ठग गिरफ्तार

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

साइबर थाना पुलिस ने अस्थावां थाना पुलिस के सहयोग से उगावा गांव में छापेमारी कर एक बड़े कंपनी में प्लेबॉय सेक्स जॉब की नौकरी मनपसंद लड़कियों से सेक्स और शादी कराने ,एंबुलेंस ड्राइवर में भर्ती समेत अन्य तरह का लालच देकर बेरोजगार और भोले भाले लोगों से ठगने वाले तीन साइबर ठग को पुलिस ने पांच मोबाइल और सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है।

नालंदा: मनपसंद लड़कियों से सेक्स और शादी कराने, प्ले बॉय की नौकरी, लोन दिलाने व अन्य तरह के लालच देकर ठगी करने वाला तीन साइबर ठग गिरफ्तार 2साइबर थाना इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इंडियन जिगोलो क्लब प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्जी साइट बनाकर प्ले बाय की नौकरी का झांसा देते थे । इस साइड से जुड़ने वाले बेरोजगार युवक को रजिस्ट्रेशन और होटल में लड़कियों से मिलाने  के नाम पर पैसे की ठगी की जाती थी ।

नालंदा: मनपसंद लड़कियों से सेक्स और शादी कराने, प्ले बॉय की नौकरी, लोन दिलाने व अन्य तरह के लालच देकर ठगी करने वाला तीन साइबर ठग गिरफ्तार 3इसके अलावा अन्य तरह का भी लालच देकर यह लोगों से ठगी कर रहा था । भारत सरकार के साइबर पोर्टल प्रहार और तकनीकी  इनपुट के आधार पर  उगावा गांव से मुन्ना प्रसाद के पुत्र रूपेश कुमार , अलखदेव देव प्रसाद के पुत्र राजेश कुमार और मनय पासवान के पुत्र सूरज कुमार पासवान को पांच मोबाइल और तीन सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया है ।

Share This Article