डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान खासकर बाइक चालकों की गहन जांच की गयी। वाहनों के कागजात के साथ हेलमेट की जांच की गयी। इस क्रम में बगैर हेलमेट बाइक चलाने वाले बाइक सवारों से जुर्माना भी वसूला गया। वहीं हेलमेट भी दिया गया। बताया गया है कि आईजी के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया।
समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग में बाजार समिति के पास सदर सर्किल इंस्पेक्टर शिव कुमार यादव व मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने वाहनों की जांच की। उन्होंने बताया कि विशेष वाहन चेकिंग अभियान के तहत बगैर हेलमेट वाले बाइक चालकों से 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं पांच बाइक चालकों को हेललेट खरीदकर दिया गया। इसके अलावे कल्याणपुर थाने की पुलिस ने तीरा जटमलपुर, कल्याणपुर एवं मुक्तापुर में वाहनों की जांच की।
थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस दौरान बगैर हेलमेट व पर्याप्त कागजात आदि नहीं रहने के कारण सात बाइक जप्त कर 12 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया। इस दौरान थाना अध्यक्ष ने सभी बाइक चालक को ट्रैफिक नियम की जानकारी देते हुए नियम का पालन करने की सलाह दी। खानपुर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने सुबह इलमासनगर स्थित पुलिस चेक पोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
नवहीं समस्तीपुर शहर में भी नगर व मुफस्सिल के अलावे ट्रैफिक थाने की पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
इस अभियान में अपर थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, एसआई सुबोध कुमार, अनिल कुमार, पूनम देवी, अनिल कुमार, सहित खानपुर पुलिस शामिल थी। बाइक एवं चार पहिए वाहनों के डिक्की एवं कागजातों की जांच की गई। 35000 रुपए का चलान काटा गया। हेलमेट नहीं पहनने वाले लोगों को कड़ी फटकार लगाई गई।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट