बिहार में शराबबंदी का खुला पोल, 50 रुपये में हर जगह मिलता है शराब
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय-शराब के मामले में बिहार की सरकार टाइट नहीं हैं पचास रुपया में हर जगह देशी शराब मिल रहा हैं। ऐसा कहना हैं एक शराबी का जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने शराब पीने के इलाजम में पकड़ा हैं। बताते चले की मंगलवार को उत्पाद विभाग की तीन ने शराब पीने के मामले में तीन लोगो को गिरफ्तार किया।
जिसे जेल भेजनें से पहले मेडिकल टेस्ट के लिए सदर अस्पताल लाया गया। इसी दरमियान बिहार में शराब बंद होने के बाबजूद शराब पीने पर शराबी ने बताया की बिहार की सरकार टाइट नहीं हैं हर जगह पचास रूपये में देशी शराब मिलने की बात कह कर बिहार में शराब बंदी की पोल खोल दी।

शराबी ने बताया की वों शराब पीने के मामले में गिरफ्तार हुआ हैं। वही दुसरे शराबी ने भी शराब पीने का जुर्म कबूल किया। इस संबंध में उत्पाद पुलिस ने बताया की विभाग की कारवाई में तीन लोग शराब पीते पकड़े गए हैं।
डीएनबी भारत डेस्क