डीएनबी भारत डेस्क
20.12.2025 को प्रभारी निरीक्षक, रेसुब पोस्ट समस्तीपुर के नेतृत्व में उप निरीक्षक श्याम सुन्दर कुमार, आरक्षी संजय कुमार, प्रधान आरक्षी प्रभाष कुमार झा सभी आरपीएफ पोस्ट समस्तीपुर एवं सउनि आकाश रंजन कुमार एवं आ0- दीपक कुमार रजक दोनो अपराध आसूचना शाखा समस्तीपुर सभी द्वारा समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुरक्षा के मद्देनजर आपराधिक गतिविधि निगरानी व गश्त के क्रम में समस्तीपुर स्टेशन स्टेशन प्लेटफार्म 02-03 के बरौनी इन्ड मे गाङि सं 15235 के एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में ट्रेन से उतरकर तेजी से बाहर की और जाते हुए देख जिसकी गतिविधियां संदिग्ध थी।

जिसे बल सदस्यों द्वारा घेरकर समस्तीपुर स्टेशन प्लेटफार्म सं 02-03 के बरौनी एन्ड पर रोलिंग हट के पास मे रोका गया। बाद रोके गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नरेश कुमार उर्फ सेठवा, उम्र 22 वर्ष, पिता – सुरेश राम, साकिन – अंबेडकरनगर, जिला समस्तीपुर बताया। तब उक्त व्यक्ति को चेक करने पर उसके दाहिने हाथ में एक TECNO SPARK कंपनी का पुराना इस्तेमाली टॅच स्कीन मोबाइल बंद अवस्था मे पाया।
जिसके संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जबाब नही दिया तथा आगे उससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर उक्त रोके गये व्यक्ति ने उक्त मोबाइल को एक यात्री से चोरी करना स्वीकार करते हुए बताया कि वह कभी कभी स्टेशन पर आकर पुलिस वालो से बचकर मौका पाकर किसी यात्री का मोबाइल एवं सामान चोरी कर लेता है, आज को भी वह यात्रीयो का सामान चोरी करके बाहर निकल ही रहे थे तभी पुलिस के लोगो ने उसे देख लिए और पकड लिए।
उक्त व्यक्ति पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है जेल से निकलते ही यह लोग दोबारा ऐसी धंधे में लग जाता है उक्त व्यक्ति को जप्तशुदा मोबाइल, तैयार कागजात एवं एक टंकित प्राथमिकी के साथ वास्ते अग्रिम कानूनी कार्यवाही जीआरपी थाना समस्तीपुर को सही सलामत सुपूर्द
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट