बेगूसराय के बखरी, छौड़ाही और गढ़पुरा के है तस्कर, पार्किंग स्टैंड और प्लेटफॉर्म से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
डीएनबी भारत डेस्क

आज दिनांक 1.12.2025 को दिन में करीब 9:30 बजे मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष कुमार के निर्देश पर समस्तीपुर जंक्शन के कारखाना गेट स्थित रेलवे पार्किंग स्टैंड में दो व्यक्तियों को संदेहा तमक हालत में अपने-अपने ट्रॉली बैग ले जाते हुए पाया बाद si पीके चौधरी द्वारा मौके पर चेक करने पर दोनों ट्रॉली बैग में एक में 138 टेट्रा पैक शराब तथा दूसरे में 150 ट्रैक्टर बैक शराब बरामद हुआ
बरामद शराब के संबंध में पहले व्यक्ति का नाम सुमित कुमार है तथा दूसरे व्यक्ति का नाम कुंदन कुमार है जो दोनों बेगूसराय के बकरी थाना तथा छोड़ही थाना के रहने वाले हैं उक्त रेड टीम में उपनि पीके चौधरी उपनि विवेक कुमार उपनि श्यामसुंदर कुमार सीआईबी के आकाश रंजन कुमार दीपक कुमार रजक तथा पोस्ट के कन्हैया कुमार एवं ललित कुमार यादव सम्मिलित रहे
कुल बरामद शराब लगभग 52 लीटर है तथा अनुमानित शराब की कीमत करीब 35000 रुपया है सभी कागजातों को उपरीक्षक पीके चौधरी द्वारा तैयार कर जीआरपी में भेज दिया गया
वही दूसरे मामले मैं सीआई बी के सहायक उप निरीक्षक आकाश रंजन कुमार दीपक कुमार रजक देव शंकर कुमार सिंह तथा पोस्ट के श्याम सुंदर कुमार उप निरीक्षक के द्वारा समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो तीन से एक व्यक्ति को फिर 40 सिग्नेचर के -750 लीटर बोतल के साथ पकड़ा गया
पकड़े गए व्यक्ति का नाम पता rajesh kr थाना गढ़पुरा के रहने वाले दूसरे शराब के अनुमानित कीमत करीब 25000 है इस प्रकार RPF टीम द्वारा कल 82 लीटर शराब की बरामद है 1 दिन में तीन-तीन गिरफ्तारी शराब तस्करों को कमर तोड़ने का काम किया है सभी बराबर शराब को जीआरपी को सौंप दिया गया है वहीं जीआरपी द्वारा मामला पंजीयन की जा रही है
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट