वीरपुर पुलिस ने दो महिला समेत चार पुरुष वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

DNB BHARAT DESK

धर पकड़ अभियान के तहत वीरपुर थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी समेत पुलिस बल के जवानों ने थाना अध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में रविवार क़ो थाना छेत्र के विभिन्न पंचायतो मे धर पकड़ अभियान चलाया। जिसके तहत थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में  छापेमारी कर महिला एवं पुरुष सहित कुल छः वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया!

- Sponsored Ads-

इस संबंध थाना के अवर निरीझक सह थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया है कि भवानंदपुर पंचायत के पूर्णरवास वार्ड न०नौ के निवासी राम सकल महतो, भवानंदपुर पंचायत के सिकरहुला वार्ड संख्या पंद्रह के निवासी राम प्रकाश पासवान,

वीरपुर पुलिस ने दो महिला समेत चार पुरुष वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल 2वीरपुर पूर्वी पंचायत के मुनिचक वार्ड संख्या दो के निवासी सहदेव महतो जगदर पंचायत के वार्ड सख्या तीन के मुकेश कुमार, आशा देवी, एवं कृष्णा देवी ये सभी मारपीट करने के मामले में फरार चल रहे थे। उक्त लोगों के विरुद्ध वारंटी  निर्गत था।जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के माध्यम से  जेल भेज दिया है ।

Share This Article