डीएनबी भारत डेस्क
धर पकड़ अभियान के तहत वीरपुर थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी समेत पुलिस बल के जवानों ने थाना अध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में रविवार क़ो थाना छेत्र के विभिन्न पंचायतो मे धर पकड़ अभियान चलाया। जिसके तहत थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में छापेमारी कर महिला एवं पुरुष सहित कुल छः वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया!

इस संबंध थाना के अवर निरीझक सह थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया है कि भवानंदपुर पंचायत के पूर्णरवास वार्ड न०नौ के निवासी राम सकल महतो, भवानंदपुर पंचायत के सिकरहुला वार्ड संख्या पंद्रह के निवासी राम प्रकाश पासवान,
वीरपुर पूर्वी पंचायत के मुनिचक वार्ड संख्या दो के निवासी सहदेव महतो जगदर पंचायत के वार्ड सख्या तीन के मुकेश कुमार, आशा देवी, एवं कृष्णा देवी ये सभी मारपीट करने के मामले में फरार चल रहे थे। उक्त लोगों के विरुद्ध वारंटी निर्गत था।जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के माध्यम से जेल भेज दिया है ।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट