ट्रक एवं टेंपों के बीच भीषण टक्कर,सड़क हादसे में एक की मौत व आधे दर्जन यात्री गम्भीर रूप से ज़ख़्मी

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय/बीहट-तेज रफ्तार का कहर बेगूसराय में लगातार देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में भीषण टक्कर मार दी। इस हादसे में टेंपो पर सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज शहर स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के मोसादपुर स्थित एनएच 31 के पास की है। मृतक व्यक्ति की पहचान शाम्हो हो थाना क्षेत्र के बिजोलिया निवासी स्व सरयुग सिंह के 65 वर्षीय पुत्र बानो सिंह के रूप में हुई है।

- Sponsored Ads-

ट्रक एवं टेंपों के बीच भीषण टक्कर,सड़क हादसे में एक की मौत व आधे दर्जन यात्री गम्भीर रूप से ज़ख़्मी 2बताया जा रहा है कि सभी लोग टेंपो पर सवार होकर बेगूसराय से जीरोमाइल की ओर जा रहा थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक संख्या -बीआर 01जीबी -5214 ने मोसादपुर के पास टेंपो गाड़ी नम्बर -बीआर 09पीए-8961 में भीषण टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि टेंपो पर सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को आनन फानन में उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। फिलहाल इस घटना के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गय। वहीं इस हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।

ट्रक एवं टेंपों के बीच भीषण टक्कर,सड़क हादसे में एक की मौत व आधे दर्जन यात्री गम्भीर रूप से ज़ख़्मी 3फिलहाल रिफाइनरी एवं सिंघौल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रिफाइनरी अमरजीत प्रताप सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में 65 वर्षीय बानो सिंह की घटनास्थल पर मौत हो गया है। तथा इसके साथ ही फुलवरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बारो वार्ड नंबर -26 निवासी 29 वर्षीय अजीत कुमार, सिंघौल देवानगर उलाव निवासी राम कुमार के 30 वर्षीय पत्नी सोनी कुमारी एवं समस्तीपुर जिला के भगवानपुर चकसेखू बाघोचक वार्ड नंबर -10 निवासी अशोक कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया है।

ट्रक एवं टेंपों के बीच भीषण टक्कर,सड़क हादसे में एक की मौत व आधे दर्जन यात्री गम्भीर रूप से ज़ख़्मी 4वहीं मृतक 65 वर्षीय बानो सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया गया है। मामले में आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर लिया जाएगा। सड़क हादसे में एक की मौत और आधे दर्जन यात्री गम्भीर रूप से ज़ख़्मी।

Share This Article