नालंदा: नूरसराय प्रखंड कार्यालय के पास खड़ी कार धू-धू कर जली, चंद मिनटों में मलबे में तब्दील हुआ कार

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र स्थित प्रखंड कार्यालय के पास खड़ी एक कार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मौके पर मौजूद लोग नजदीक जाने की हिम्मत नहीं कर पाए।

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस को बुलाया गया, लेकिन जब तक मदद पहुंची, तब तक पूरी कार जलकर खाक हो चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक कार को प्रखंड कार्यालय के पास खड़ा कर किसी काम से चला गया था। सौभाग्य से, आग लगने के समय कार में कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

नालंदा: नूरसराय प्रखंड कार्यालय के पास खड़ी कार धू-धू कर जली, चंद मिनटों में मलबे में तब्दील हुआ कार 2आग लगने के बाद धुआं और लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। करीब आधे घंटे बाद थानाध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

Share This Article