नूरसराय थाना क्षेत्र की घटना।
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र स्थित प्रखंड कार्यालय के पास खड़ी एक कार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मौके पर मौजूद लोग नजदीक जाने की हिम्मत नहीं कर पाए।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस को बुलाया गया, लेकिन जब तक मदद पहुंची, तब तक पूरी कार जलकर खाक हो चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक कार को प्रखंड कार्यालय के पास खड़ा कर किसी काम से चला गया था। सौभाग्य से, आग लगने के समय कार में कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
आग लगने के बाद धुआं और लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। करीब आधे घंटे बाद थानाध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
डीएनबी भारत डेस्क