समस्तीपुर: उजियारपुर में शॉर्ट सर्किट से घर और दुकान में भीषण आग, सिलेंडर ब्लास्ट से 10 लाख की संपत्ति खाक

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के बाजिदपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 11 ब्रह्म स्थान के समीप एक जेनरल स्टोर दुकान एवं घर में अचानक शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी घर में रखे सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना भयावह था कि देखते ही देखते दुकान और घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

 स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता और फायर ब्रिगेड की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक दुकान में रखा मुंडन का सारा सामान, फ्रिज,किराना सामग्री, फर्नीचर सहित घरेलू उपयोग की वस्तुएं पूरी तरह जल चुकी थीं। इस अगलगी की घटना में पीड़ित परिवार को करीब 10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है। 

समस्तीपुर: उजियारपुर में शॉर्ट सर्किट से घर और दुकान में भीषण आग, सिलेंडर ब्लास्ट से 10 लाख की संपत्ति खाक 2घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी राजू सहनी मौके पर पहुंचे।पीड़ित परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए उन्होंने मानवीय पहल करते हुए तुरंत 6 महीने का राशन सामग्री उपलब्ध कराया, जिससे परिवार को राहत मिल सके।राजू सहनी ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में पीड़ित परिवार को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।

समस्तीपुर: उजियारपुर में शॉर्ट सर्किट से घर और दुकान में भीषण आग, सिलेंडर ब्लास्ट से 10 लाख की संपत्ति खाक 3 हर संभव मदद की जाएगी।इस सहयोग से पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली और समाजसेवी राजू सहनी के प्रति आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने भी इस मानवीय पहल की सराहना की।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article