डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/तेघड़ा-संत पाल पब्लिक स्कूल तेघड़ा के दिनकर सभागार में सामाजिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष पी. के. पवन के निर्देशन में वर्ग नवम के छात्र-छात्राओं के द्वारा “माॅक पार्लियामेंट” (बाल संसद) का आयोजन किया गया। इसमें संसद में विधेयक पारित करने के दृश्य को बच्चों ने पक्ष-विपक्ष के सांसदों की भूमिकाओं का जीवंत प्रदर्शन किया। माॅक संसद में रक्षा, शिक्षा, वित्त, सुरक्षा और संरक्षा जैसे गंभीर राष्ट्रीय मुद्दों सहित जीएसटी बिल के बारे में बिशेष रूप से चर्चा की गई। सदन की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई।

फिर लोकसभाध्यक्ष की भूमिका में अमृत कुमार ने जी.एस.टी. वृद्धि विधेयक का अनुमोदन किया। प्रथम चरण में प्रधानमंत्री की भूमिका में कृष्णा कुमारी ने सभा को सम्बोधित किया। वित्तमंत्री के रूप में अनमोल दिवान ने विधेयक का प्रस्ताव रखा। द्वितीय चरण में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के तीखी नोक-झोंक व बहस के दृश्य उपस्थित दर्शकों के ऊपर सीधी छाप छोडी। पुन: तृतीय चरण में गुप्त मतदान द्वारा जीएसटी वृद्धि विधेयक मात्र एक मत से लोकसभा से पारित हो गई।
सत्यजीत (विदेश मंत्री), केशव (मानव संसाधन मंत्री), केशव पाठक (गृहमंत्री), अदिति कुमारी (नेता प्रतिपक्ष), सांसद-विपक्ष के रूप में सौम्या सुमन, दिव्यांका, आरुष, शुभम, मार्शल्स के भूमिका में शिवम, सुभांशु, आशीष, सत्यम तथा अमन एवं कुबेर (कार्यालय सहायक) सहित अन्य प्रतिभागियों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।मौके विद्यालय प्रबंधक श्री सुनील कुमार ने कहा – विद्यालय में मोक पार्लियामेंट एक ऐसी गतिविधि है जिसमें छात्रों को संसदीय प्रक्रिया और लोकतंत्र के मूल्यों के बारे में जानने का अवसर मिलता है।
जैसे – संसदीय प्रक्रिया की समझ, संसदीय भूमिका निभाना, विधेयकों का पारित होना, चर्चा और मतदान आदि I वहीं विद्यालय के प्राचार्य डॉ विनय ओझा ने कहा – पार्लियामेंट्री क्रियाकलाप से बच्चों को कई फायदे होते हैं जैसे – लोकतंत्र की समझ, नेतृत्व कौशल का विकास, समूह कार्य करने का अवसर मिलता है, आत्मविश्वास बढ़ाने का मौका मिलता है ।
मौके पर समन्वयक रामकुमार मिश्र, भीम कुमार, अविनाश कुमार मिश्रा, राजकिशोर कुमार, नीतीश कुमार, सचित के. आर., दीपक कुमार, संजीत कुमार, कुमार विकास, राकेश कुमार, प्रीति प्रिया, राम प्रवेश कुमार, रंजन कुमार, गिरीश कुमार व अन्य की गरिमामयी उपस्थिति रहीI
डीएनबी भारत डेस्क