खोदावंदपुर में खसरा का प्रकोप से लोगों को हो रही है परेशानी, जांच करने पहुंची मेडिकल टीम

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड के बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सिरसी गांव में में खसरा फैल रहा है। अब तक इन इलाकों में लगभग 10 बच्चों में खसरा के लक्षण मिलने की सुचना प्राप्त हो रही है। संक्रमित बच्चों को ANM और आशा के माध्यम से दवा उलब्ध कराई गयी है.यह संक्रमण घुमंतू समुदाय में विशेष रूप से फैल रहा है।

- Sponsored Ads-

इसका कारण बच्चों का समय पर टिकाकरण नहीं होना भी माना जा रहा है.बताते चलें कि कल जब स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां पर ब्लड सैंपल लेने के लिए पहुंची तो घुमंतू समुदाय के सभी परिवार अपने झुग्गी झोपड़ी छोड़कर घंटे तक गायब रहे।प्रखंड से लेकर जिला तक की स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ जनप्रतिनिधि भी यहां पर लोगों को समझने का कार्य किया लेकिन घुमंतु समुदाय ने उनकी एक नहीं मानी. यह हाई वोल्टेज ड्रामा घंटे तक चलता रहा अंत में स्वास्थ्य विभाग की टीम को खाली हाथ बिना सैंपल लिए वापस लौटना पड़ा.

खोदावंदपुर में खसरा का प्रकोप से लोगों को हो रही है परेशानी, जांच करने पहुंची मेडिकल टीम 2आज तड़के सुबह प्रखंड विकास पदाधिकारी की नवनीत नमन अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस बल के साथ सत्र स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर काफी मस्सकत के बाद ब्लड सैंपल लेने में सफल हुए।मौक़े पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार, बी सी एम वकील मोची, यूनिसेफ़ से रंजीत कुमार, डब्लू एच ओ से मृत्युंजय कुमार, एएनएम विमला कुमारी लैब टेक्नीशियन केशव कुमार उपस्थित रहे।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article