बछवाड़ा प्रखंड के भीखमचक पंचायत में जागृति दिवस समारोह में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने दिवंगत विधायक के तैल्य चित्र पर किया पुष्पांजलि अर्पित
डीएनबी भारत डेस्क

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद व बछवाड़ा विधान सभा के छह बार विधायक रहे कांग्रेस पार्टी के समर्पित कद्दावर नेता दिवंगत स्व रामदेव राय की पांचवीं पुण्यतिथि प्रखंड क्षेत्र के भीखमचक पंचायत के काली स्थान में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जागृति दिवस समारोह में मनाया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने दिवंगत विधायक के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। कार्यक्रम उपस्थित वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि रामदेव बाबू विधायक , मंत्री और सांसद नहीं बल्कि अपने आप में व्यक्तित्व और विचार थे।
जिन्होंने हवाई चप्पल पहन कर विधानसभा से लेकर सांसद भवन तक का प्रतिनिधित्व किए। जिन्होंने हमेशा बछवाड़ा विधानसभा के चहुंमुखी विकास के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिए।तभी तो वह राजनीति में आने से पहले व अपने राजनीतिक जीवन में अपने बाप-दादा के करोड़ों रुपए का पुस्तैनी जमीन पर दर्जनों शैक्षणिक संस्थान एवं हाॅस्पीटल का निर्माण करवाए। जहां आज भी क्षेत्र के लोगों के द्वारा उस संस्थान से लाभान्वित हो रहे हैं। इतना ही नहीं दिवंगत विधायक ने अपने निधन से एक सप्ताह पहले अपना जमीन दान देकर अनुमंडल का पहला आईटीआई कॉलेज खुलवाए जहां आज क्षेत्र के सैकड़ों छात्रों अध्ययनरत हैं।
वक्ताओ ने कहा अपने कार्यकाल के दौरान सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए अनेकों ऐतिहासिक कार्य किए जो सदैव अविस्मरणीय रहेगा। बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के दलित, शोषित एवं वंचितों के लिए दिगम्वत विधायक ने सड़क से लेकर सदन तक संघर्षरत रहते हुए अपना प्राण न्यौछावर कर दिए। इसलिए उनके पुण्यतिथि पर हमलोगों का संबोधन छोटा ही रहेगा। उन्होंने अपने विधायक कार्यकाल के दौरान उन्होंने अनेकों पुल-पुलिया, पुस्तकालय, सामुदायिक भवन सहित सड़कों का जाल बिछाकर आज भी अमर हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता भीखमचक पंचायत कांग्रेस के पंचायत अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने किया। वहीं मंच संचालन संजय चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में पूर्व सरपंच व मंडल अध्यक्ष सुरेश राय, मंडल अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह, रामकुमार चौधरी, बछवाड़ा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुदर्शन कुमार, राजीव सिंह,पूर्व मुखिया सीताराम यादव, दादुपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह कांग्रेस कमिटी के जिला उपाध्यक्ष जगदीश राय मुन्ना, पूर्व मुखिया शिव नारायण साह, राजा राम चौरसिया, महिला काॅर्डिनेटर विभा कुमारी,रामराजी राय, डा राम प्रवेश राय, अशोक यादव, आशुतोष कुमार, रंधीर यादव,
बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव रोहित कुमार सोनी, बछवाड़ा प्रखंड युवा कांग्रेस अध्यक्ष चंदन यादव, उमाशंकर कुमार,चन्द्रमणि कुमार, अभय चौधरी, दीना सहनी, लालो पासवान, बलेश्वर सहनी, रामहित सहनी,रामराजी पासवान, अकलदेव बिंद,भोला चौरसिया,राजू शर्मा,अमरेश कुमार, मुखिया अजीत चौधरी, हसरत अंसारी, मो उस्मान, मो अली, मो शमशेर,रंजू देवी,गीता देवी, संजू कुमारी, शंकर साह, रूक्मिणी देवी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट