डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, भारत की आयरन लेडी एवं प्रखर राष्ट्रनायिका स्व॰ श्रीमती इन्दिरा गाँधी की 108वीं जयंती गरिमामयी वातावरण में मनाई गई।

कार्यक्रम की शुरुआत उनके तैल-चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। उपस्थित नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने स्व॰ इन्दिरा जी के संघर्षों, दूरदर्शी नेतृत्व एवं राष्ट्रनिर्माण में उनके ऐतिहासिक योगदान को याद करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री अबू तमीम ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इन्दिरा जी ने हमेशा गरीबों, किसानों, महिलाओं और वंचित वर्ग के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। उनका नेतृत्व और उनकी नीतियाँ भारतीय लोकतंत्र की शक्ति तथा सामाजिक समरसता की पहचान हैं।
श्री तमीम ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे उनके आदर्शों और विचारों को जन-जन तक पहुँचाएँ और संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहें।
इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा ज़िला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष देवेंद्र नारायण झा, कामेश्वर पासवान, विश्वनाथ सिंह हज़ारी, महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, राम विलास राय, आशीष कुमार, कामिनी कुमारी, रंजना कुमारी, प्रमोद कुमार सिंह, अवधेश कुमार, मो० तारीक, राम शंकर राय, मो० फ़ैयाज़, शमीमा फरहत, स्वाती कुमारी, मो० शहाबुद्दीन आदि लोग मौजूद थें।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट