समस्तीपुर: ​आयरन लेडी इन्दिरा गांधी को समस्तीपुर में दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि, कांग्रेस ने उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का लिया संकल्प

DNB Bharat Desk

 समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, भारत की आयरन लेडी एवं प्रखर राष्ट्रनायिका स्व॰ श्रीमती इन्दिरा गाँधी की 108वीं जयंती गरिमामयी वातावरण में मनाई गई। 

- Sponsored Ads-

कार्यक्रम की शुरुआत उनके तैल-चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। उपस्थित नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने स्व॰ इन्दिरा जी के संघर्षों, दूरदर्शी नेतृत्व एवं राष्ट्रनिर्माण में उनके ऐतिहासिक योगदान को याद करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

 समस्तीपुर: ​आयरन लेडी इन्दिरा गांधी को समस्तीपुर में दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि, कांग्रेस ने उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का लिया संकल्प 2कार्यक्रम की अध्यक्षता समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री अबू तमीम ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इन्दिरा जी ने हमेशा गरीबों, किसानों, महिलाओं और वंचित वर्ग के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। उनका नेतृत्व और उनकी नीतियाँ भारतीय लोकतंत्र की शक्ति तथा सामाजिक समरसता की पहचान हैं। 

श्री तमीम ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे उनके आदर्शों और विचारों को जन-जन तक पहुँचाएँ और संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहें। 

समस्तीपुर: ​आयरन लेडी इन्दिरा गांधी को समस्तीपुर में दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि, कांग्रेस ने उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का लिया संकल्प 3इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा ज़िला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष देवेंद्र नारायण झा, कामेश्वर पासवान, विश्वनाथ सिंह हज़ारी, महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, राम विलास राय, आशीष कुमार, कामिनी कुमारी, रंजना कुमारी, प्रमोद कुमार सिंह, अवधेश कुमार, मो० तारीक, राम शंकर राय, मो० फ़ैयाज़, शमीमा फरहत, स्वाती कुमारी, मो० शहाबुद्दीन आदि लोग मौजूद थें।

Share This Article