पूर्व सांसद आनंद मोहन एवं लवली आनंद की बेटी सुरभि आनंद की राजशाही शादी में शामिल हुए सीएम, डिप्टी सीएम सहित कई राजनितिक दिग्गज

DNB Bharat

दुल्हा मुंगेर के राजहंस सिंह बरात लेकर पहुंचे पटना के चक- बैरिया विश्वनाथन फार्म हाउस, लड़की सुरभि आनंद के भाई शिवहर विधायक चेतन आनंद व अंशुमन आनंद ने दूल्हे राजहंस व बरात का किया स्वागत।

डीएनबी भारत डेस्क 

पूर्व सांसद आनंद मोहन एवं लवली आनंद की बेटी सुरभि आनंद की राजशाही शादी 15 फरवरी को मुंगेर निवासी राजहंस सिंह के साथ पटना के चक- बैरिया के विश्वनाथन फार्म हाउस में हो रही है। दुल्हा राजहंस एवं बारात का शानदार स्वागत लड़की सुरभि आनंद के भाई शिवहर विधायक चेतन आनंद व अंशुमन आनंद ने किया। दूल्हे राजा राजहंस परंपरागत तलवार एवं सुनहरे रंग की शेरवानी में खूब जच रहे थे। लड़की के दोनों भाईयों ने दुल्हा को कांधे पर बैठाकर वरमाला स्थल पर ले गए।

- Sponsored Ads-

पूर्व सांसद आनंद मोहन एवं लवली आनंद की बेटी सुरभि आनंद की राजशाही शादी में शामिल हुए सीएम, डिप्टी सीएम सहित कई राजनितिक दिग्गज 2

इससे पहले इस शानदार राजशाही शादी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सांसद सह जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर और पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव सहित राजनीतिक दिग्गज ने शादी समारोह में पहुंच कर दूल्हा राजहंस सिंह व दुल्हन सुरभि आनंद को आशीर्वाद दिया।पूर्व सांसद आनंद मोहन और लवली आनंद ने अपनी इकलौती बेटी की शादी के लिए एक से बढ़कर एक इंतजाम किये थे। इस शादी में 10हजार से अधिक अतिथियों के शिरकत करने के अनुमान हैं।

पूर्व सांसद आनंद मोहन एवं लवली आनंद की बेटी सुरभि आनंद की राजशाही शादी में शामिल हुए सीएम, डिप्टी सीएम सहित कई राजनितिक दिग्गज 3

शादी समारोह में आने वाले अतिथियों के अनुकूल स्कीवागत से लेकर नास्ता, भोजन, और मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था की गई थी। आनंद मोहन के दामाद राजहंस सिंह धनबाद रेल मंडल में एआरएम हैं। हाल में ही उन्होंने केन्द्रीय सिविल सेवा की परीक्षा भी पास की है। बताते चलें कि पूर्व सांसद आनंद मोहन तत्कालीन डीएम कृष्णैया की भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या किये जाने के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। बेटी की शादी के लिए उन्हें न्यायालय ने 15 दिनों का पेरौल पर रिहा किया है।

पूर्व सांसद आनंद मोहन एवं लवली आनंद की बेटी सुरभि आनंद की राजशाही शादी में शामिल हुए सीएम, डिप्टी सीएम सहित कई राजनितिक दिग्गज 4

पटना का 17 एकड़ के फार्म्स को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

पटना के चक बैरिया स्थित द विश्वनाथ फार्म हाउस को पूर्व सांसद आनंद मोहन एवं लवली आनंद की इकलौती बेटी सुरभि आनंद के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है। जहां यह राजशाही शादी हो रही है। शादी में आने वाले सभी अतिथियों के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं। शादी में आने वाले अतिथियों के लिए 100 से अधिक स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था की गई है। जिसमें बारात पक्ष के लिए अलग अलग  शाकाहारी स्वादिष्ट व्यंजन का प्रबंध किया गया है।

पूर्व सांसद आनंद मोहन एवं लवली आनंद की बेटी सुरभि आनंद की राजशाही शादी में शामिल हुए सीएम, डिप्टी सीएम सहित कई राजनितिक दिग्गज 5

हाईप्रोफाइल शादी की कुछ दिलचस्प बातें

पूर्व सांसद आनंद मोहन एवं लवली आनंद के दामाद राजहंस सिंह ने कहा हमारी सोच एक दुसरे से मिलती है पहली बारबजब राजहंस अपने दोस्त के साथ सुरभी आनंद को देखने गये थे तो उनकी स्माइल ने ज्यादा आकर्षित किया और मुझे वह पहली बार में ही पसंद आ गई थीं। वहीं शादी को लेकर दोनों कपल ने एक दुसरे से शादी की ज्वेलरी, लहंगे, वेन्यू के बारे में एक दूसरे से जानकारी साझा की। वैसे जानकारी के मुताबिक दोनों परिवार के बीच दोस्ताना संबंध पहले से थे। जो अब रिश्तेदारी में तब्दील हो गई। आनंद मोहन दामाद के दादा से मिलने मुंगेर जाया करते थे।

पूर्व सांसद आनंद मोहन एवं लवली आनंद की बेटी सुरभि आनंद की राजशाही शादी में शामिल हुए सीएम, डिप्टी सीएम सहित कई राजनितिक दिग्गज 6

रिश्ता तय होने में लग गए एक साल

पूर्व सांसद आनंद मोहन एवं लवली आनंद के बेटे का दोस्त इस शादी का अगुआ बना। और बात सगाई एवं शादी तक पहुंची। जिसके बाद बेटी सुरभि आनंद की सगाई 6 फरवरी को पटना में धूमधाम से हुई। इस हाईप्रोफाइल सगाई समारोह में भी बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम सहित बिहार के दिग्गज नेताओं ने शिरकत किया था। इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा में पूर्व सांसद आनंद मोहन एवं लवली आनंद के होने वाले दामाद राजहंस सिंह रहे। सुरभि आनंद पेशे से वकील हैं। तो राजहंस सिंह फिलहाल इंडियन रेलवे के (इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस) पद पर कार्यरत हैं।

पूर्व सांसद आनंद मोहन एवं लवली आनंद की बेटी सुरभि आनंद की राजशाही शादी में शामिल हुए सीएम, डिप्टी सीएम सहित कई राजनितिक दिग्गज 7

Share This Article