पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स, एनडीपीएस, मद्यनिषेध अधिनियम के तहत दर्ज की प्राथमिकी
गिरफ्तार युवक पुराने एक हत्या काण्ड के मामलों भी है वांछित अभियुक्त
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/बीहट-पुलिस कप्तान बेगूसराय मनीष के निर्देश एवं प्राप्त ठोस सुचना के आधार पर रविवार को गढ़हाड़ा थाना एवं बरौनी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से त्वरित कार्रवाई करते हुए बरौनी थाना एवं गढ़हाड़ा थाना के सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर पोखर के समीप सघन छापामारी एवं तलाशी अभियान चलाया। पुलिस को आते देख एक युवक भागने का असफल प्रयास किया। जिस दौरान पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों ने संदिग्ध युवक को धर दबोच लिया। पुलिस हिरासत में लिए गए युवक का पहचान बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर टोला नगर परिषद बीहट वार्ड नंबर -06 निवासी निरंजन चौधरी का पुत्र गोपाल कुमार के रूप में किया गया है। गिरफ्तार गोपाल कुमार के पास से पांच जिंदा कारतूस लोडेड एक देशी पिस्तौल तथा 34 ग्राम पुलिस ने बरामद किया।
साथ ही सख्ती बरतते हुए पुलिसीया पुछताछ में गिरफ्तार गोपाल कुमार ने पुलिस को बताया कि बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर टोला स्थित हमारे पैतृक घर में भी एक हथियार रखा हुआ है। इस सुचना पर पहुंच पुलिस ने उसके घर में रखे गोदरेज से एक जिंदा कारतूस लोडेड एक देशी पिस्तौल और प्रतिबंधित 100 एमएल का 24 बोतल सीरप बरामद किया। उक्त जानकारी सदर डीएसपी टू भास्कर रंजन अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान संवाददाताओं को दिया। सिनियर डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर टोला निवासी निरंजन चौधरी के पुत्र गोपाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया तथा दो देशी पिस्तौल, एक मैगजीन, छः जिंदा कारतूस जिसमें 7.6एम एम की 5, .315का एक जिंदा कारतूस , 34 ग्राम गांजा, 100एम एल की प्रतिबंधित नशीली सिरप दवा और दो मोबाइल बरामद कर लिया है।
इस दौरान पुलिस ने उसके घर पर भी छापामारी अभियान चलाकर तलाशी लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त गोपाल कुमार विगत 14 जून, 2020 को बरौनी थाना में दर्ज थाना कांड संख्या-207/20 का भी वांछित अभियुक्त रहा है। पुलिस इसके अलावा निकटतम से निगरानी कर रही है कि और क्या-क्या यह युवक करता है तथा इसके गेंग में और कौन कौन शामिल है। इस संबंध में सुचना एकत्रित कर जल्द ही पुलिस अग्रेत्तर कारवाई करेगी। मौके पर सिनियर डीएसपी भास्कर रंजन के साथ इंस्पेक्टर रंजन कुमार ठाकुर और थानाध्यक्ष गढ़हाड़ा थाना सुमंत कुमार चौधरी उपस्थित थे। छापामारी दल से संदर्भित जानकारी देते हुए उन्होंने कहा छापामारी दल में थानाध्यक्ष गढ़हाड़ा थाना सुमंत कुमार चौधरी, पुलिस निरीक्षक रंजन कुमार ठाकुर, पुलिस अवर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, आरक्षी रंभू कुमार और महेश रजक शामिल थे।
आगे उन्होंने कहा कि मामले में थानाध्यक्ष गढ़हाड़ा थाना सुमंत कुमार चौधरी के लिखित आवेदन के आधार पर 02 फरवरी,25 रविवार को आर्म्स एनडीपीएस मद्यनिषेध अधिनियम में गिरफ्तार गोपाल कुमार को नामजद प्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए गोपाल कुमार के विरुद्ध गढ़हाड़ा थाना कांड संख्या–10/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त गोपाल कुमार को अग्रेत्तर कारवाई हेतु बेगूसराय न्यायालय भेज दिया गया है।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट