बेगूसराय में वाहन चेकिंग के दौरान कंक्रीट से लदी ट्रक से भारी मात्रा में शराब जप्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

DNB Bharat Desk

बेगूसराय/चुनावी सर गर्मी के बीच बेगूसराय में जिले की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। चुनाव के दौरान शराब वितरण के लिए लाई जा रही शराब की एक बड़ी खेप को लाखो थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बरामद किया है। साथ ही साथ तीन शराब कारोबारी को भी हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय के डीएसपी सदर आनंद पांडे ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साहेबपुर कमाल की तरफ से एक कंक्रीट भारी ट्रक में छुपा कर भारी मात्रा में विदेशी शराब लाई जा रही है । इसी सूचना के आधार पर लाखो थाने की पुलिस ने उक्त शराब को बरामद किया है जिसकी बाजार में कीमत 26 लख रुपए आंकी जा रही है।

बेगूसराय में वाहन चेकिंग के दौरान कंक्रीट से लदी ट्रक से भारी मात्रा में शराब जप्त, तीन आरोपी गिरफ्तार 2डीएसपी आनंद पांडे ने बताया कि फिलहाल कारोबारी से पूछताछ की जा रही है अब पूरी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायगा कि आखिर इस शराब को कहां से लाई गई थी और कहां इसे खपाने की साजिश थी।

Share This Article