डीएनबी भारत डेस्क
बिहार मद्य निषेध बेगूसराय की टीम ने सोमवार की दोपहर गोविंदपुर तीन पंचायत के मुरलीटोल टॉलप्लाजा के समीप एक पिकअप वाहन में 123 कार्टन विदेशी शराब के साथ चालक व उपचालक को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पिकअप वाहन पर अवैध विदेशी शराब का कार्टन लदी हुई थी।

छापेमारी टीम ने बताया कि विदेशी शराब से लदी पिकअप को बछवाड़ा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। बिहार मध्य निषेध की टीम ने बताया कि पिकअप पर सभी अवैध विदेशी शराब गोल्डेन टर्च कम्पनी का है। इसमें 180 एमएल का 40 कार्टुन, 375 एमएल का 39 कार्टुन व 750 एमएल का 44 कार्टुन 10 पीस अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है। साथ ही चालक व उपचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
वही फुलवरिया थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रानी दो पंचायत के बेगमसराय गाछी टोल से एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के किनारे एक पिकअप वाहन लगी थी। कुछ देर बाद फुलवरिया थाना की पुलिस आई और पिकअप वाहन को जांच किया।
जांच के दौरान भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब पाया गया। उसी दौरान पुलिस वाहन स्टार्ट करने का प्रयाश किया लेकिन वाहन चालू नही होने के कारण ट्रेक्टर से टोचन कर फुलवरिया थाना लेकर चली गयी।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट