डीएनबी भारत डेस्क
बिहार में शराबबंदी है लेकिन इसके बावजूद भी शराब तस्कर तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं शराब तस्कर शराब को लाने के लिए नए-नए तरीका अपना रहे हैं। इसी करी में एक बार फिर शराब तस्कर ने एक ट्रक में पुष्पा फिल्मी स्टाइल में ट्रक में तहखाना बनाकर भारी मात्रा में शराब को लाया गया। हालांकि पुलिस ने गुपचुप सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब को बरामद किया और साथ ही साथ ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है।


वही शराब तस्कर मौके से भागने में सफल रहा।बताया जा रहा है कि पुलिस ने लगभग 50 लाख रुपये की शराब और एक ट्रक के साथ उसके चालक को भी गिरफ्तार किया है। यह मामला तब सामने आया जब पुलिस ने एक छह चक्का बड़े ट्रक की तलाशी ली। बाहर से देखने पर ट्रक पर एक विशाल, गोल धातु का पाइप लोड किया गया था, जो किसी औद्योगिक उपकरण का हिस्सा प्रतीत हो रहा था। लेकिन यह सिर्फ एक धोखा था। इस पाइप के अंदर 460 से अधिक कार्टन विदेशी शराब छिपाई गई थी।
तस्करों ने बेहद शातिराना तरीके से यह व्यवस्था की थी कि पहली नज़र में कोई भी इसे मात्र एक पाइप समझकर चकमा खा जाए। वही बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार ने बताया है कि शराब की बड़ी खेप के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। रिफाइनरी थाना क्षेत्र में एक ट्रक में बड़ी मात्रा में शराब को छुपा कर ले जाया जा रहा है।
इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया और छापेमारी करने के दौरान एक ट्रक की तलाशी ली गई तो उसे ट्रक में भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया। उन्होंने बताया है कि ट्रक में तहखाना बनाकर शराब को छुपा कर रखा गया था। एसपी मनीष कुमार ने बताया है कि इस मामले में ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है साथ ही साथ आउटपुट और इनपुट की जानकारी पुलिस ले रही है।
डीएनबी भारत डेस्क