डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर | 17 दिसंबर 2025 कमांडेंट आशीष कुमार के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा मानव तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। निरीक्षक प्रभारी रेसुब पोस्ट समस्तीपुर अविनाश करोसिया के नेतृत्व में तथा उप निरीक्षक पी.के. चौधरी के निर्देशन में सीआईबी, जीआरपी और बाल संरक्षण से जुड़ी संस्थाओं के सहयोग से यह कार्रवाई की गई।

विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ टीम ने समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के नॉर्थ साइड सर्कुलेटिंग एरिया, मुजफ्फरपुर छोड़ सीढ़ी के पास निगरानी के दौरान पांच नाबालिग बच्चों को डरे-सहमे अवस्था में पाया। पूछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि वे बनमनखी से समस्तीपुर पहुंचे हैं और उन्हें अमृतसर ले जाया जा रहा था, जहां धान की भूसी पैकिंग के कार्य में मजदूरी कराने की योजना थी। बच्चों को प्रति माह ₹15,000 मजदूरी देने का लालच दिया गया था।
मौके पर मौजूद बच्चों ने एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए बताया कि वही उन्हें अमृतसर ले जा रहा है। पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम नितेश कुमार (उम्र 23 वर्ष), थाना धमदाहा, जिला पूर्णिया बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह शिवराम यादव (निवासी धमदाहा, पूर्णिया) के कहने पर बच्चों को मजदूरी कराने के लिए ले जा रहा था। आरोपी यह भी स्वीकार किया कि वह बच्चों के अभिभावकों को नहीं जानता।
गिरफ्तार आरोपी के पास से एक विवो कंपनी का पुराना नीले रंग का एंड्रॉयड मोबाइल फोन (सिम संख्या – 6205062127, आईएमईआई – 865397048405272 एवं 865397048405264) तथा बनमनखी से अमृतसर का एक साधारण रेल टिकट (दिनांक 17-12-2025) बरामद किया गया।
उप निरीक्षक पी.के. चौधरी द्वारा समय 15:00 से 15:10 बजे के बीच आरोपी को गिरफ्तार कर जमानतलाशी की कार्रवाई की गई। मौके की समस्त कार्रवाई भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के प्रावधानों के तहत मोबाइल कैमरे से वीडियोग्राफी कराई गई।
मुक्त कराए गए पांचों नाबालिग बच्चों की पहचान इस प्रकार हुई—
- सुजीत कुमार (उम्र लगभग 13 वर्ष), जिला अररिया
- करण कुमार (उम्र लगभग 13 वर्ष), जिला अररिया
- गोलू कुमार (उम्र लगभग 12 वर्ष), जिला अररिया
- वर्षा कुमार (उम्र लगभग 13 वर्ष), जिला अररिया
- राकी कुमार (उम्र लगभग 15 वर्ष), जिला पूर्णिया
कार्रवाई के पश्चात गिरफ्तार आरोपी, बरामद मोबाइल, रेल टिकट एवं सभी पांचों बच्चों को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु जीआरपी समस्तीपुर को सुपुर्द कर दिया गया।
इस अभियान में सीआईबी के आरक्षी दीपक कुमार रजक, बचपन बचाओ आंदोलन के सहायक परियोजना अधिकारी शिव पूजन कुमार, जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र के राजीव कुमार साह, प्रयास जुवेनाइल एंड सेंटर के सोनेलाल ठाकुर तथा जीआरपी समस्तीपुर के पीटीसी संजय कुमार की सराहनीय भूमिका रही।
शामिल बल सदस्य:
अविनाश करोसिया (निरीक्षक प्रभारी), पी.के. चौधरी (उप निरीक्षक), एस.एस. कुमार (उप निरीक्षक), राधेश्याम कुमार (प्रधान आरक्षी), संगीत कुमार राजू (आरक्षी), दीपक कुमार रजक (सीआईबी)
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट