डीएनबी भारत डेस्क
खोदावंदपुर में बुलडोजर चलाकर प्रशासन ने सरकारी भूमि को कराया बताते चलें मेघौल पंचायत अंतर्गत बिदुलिया वार्ड एक में मंगलवार को अधिकारियो ने अतिक्रमित गैर मजरुआ आम रास्ते की जमीन को जेसीबी से खाली करवाया। मिली जानकारी के अनुसार खोदावंदपुर अंचल में लंबित अतिक्रमण वाद संख्या 03/2023-24, खाता नं 70, खेसरा नं 77, थाना नं 87 गैर मजरुआ आम रास्ते की जमीन है।
इसे अतिक्रमण मुक्त करना आवश्यक है, खोदावंदपुर अंचल अधिकारी द्वारा प्रासंगिक भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए चार दंडाधिकारी, चार पुलिस पदाधिकारी, दस पुरुष लाठी बल, दस महिला लाठी बल एवं 25 सशस्त्र बल की मांग की गई थी। अंचल अधिकारी खोदावंदपुर से प्राप्त अधियाचना के आलोक में उक्त दंडाधिकारी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किया गया,
अनुमंडल कार्यालय मंझौल के निर्देश पर अतिक्रमित भूमि से अतिक्रमण हटाने की तिथि 14 जनवरी 2025 को निर्धारित की गई। इस मौके पर दंडाधिकारी सह सीओ प्रीति कुमारी, प्रभारी राजस्व अधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन, एसआई अख्तर हुसैन सहित अन्य पदाधिकारी व राजस्व कर्मचारी ने अतिक्रमित भूमि को मुख्य करवाया।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट