प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर सरकारी भूमि को कराया मुक्त

DNB BHARAT DESK

खोदावंदपुर में बुलडोजर चलाकर प्रशासन ने सरकारी भूमि को कराया बताते चलें मेघौल पंचायत अंतर्गत बिदुलिया वार्ड एक में मंगलवार को अधिकारियो ने अतिक्रमित गैर मजरुआ आम रास्ते की जमीन को जेसीबी से खाली करवाया। मिली जानकारी के अनुसार खोदावंदपुर अंचल में लंबित अतिक्रमण वाद संख्या 03/2023-24, खाता नं 70, खेसरा  नं 77, थाना नं 87 गैर मजरुआ आम रास्ते की जमीन है।

- Sponsored Ads-

इसे अतिक्रमण मुक्त करना आवश्यक है, खोदावंदपुर अंचल अधिकारी द्वारा प्रासंगिक भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए चार दंडाधिकारी, चार पुलिस पदाधिकारी, दस पुरुष लाठी बल, दस महिला लाठी बल एवं 25 सशस्त्र बल की मांग की गई थी। अंचल अधिकारी खोदावंदपुर से प्राप्त अधियाचना के आलोक में उक्त दंडाधिकारी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किया गया,

प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर सरकारी भूमि को कराया मुक्त 2अनुमंडल कार्यालय मंझौल के निर्देश पर अतिक्रमित भूमि से अतिक्रमण हटाने की तिथि 14 जनवरी 2025 को निर्धारित की गई। इस मौके पर दंडाधिकारी सह सीओ प्रीति कुमारी, प्रभारी राजस्व अधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन, एसआई अख्तर हुसैन सहित अन्य पदाधिकारी व राजस्व कर्मचारी ने अतिक्रमित भूमि को मुख्य करवाया।

Share This Article