बेगूसराय पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

खबर बेगूसराय से है, जहाँ बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।  मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है…बेगूसराय जिले में पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है।

यह फैक्ट्री मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम साँख, फुलवरिया टोला में चल रही थी, जहाँ पुलिस ने छापेमारी कर तीन देशी कट्टा, तीन कारतूस, दो खोखा और हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किए हैं।

बेगूसराय पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा 2छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान अरविंद शर्मा (45 वर्ष) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपने ही घर में अवैध तरीके से हथियार बना रहा था।सूचना मिलने पर डीएसपी सदर आनंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना और सिंघौल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा।

बेगूसराय पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा 3पुलिस ने बताया कि आरोपी के घर से लोहे की पाइप, कटिंग ब्लेड, मशीनें, औज़ार, ग्राइंडर और ड्रिल मशीन जैसे कई उपकरण भी बरामद किए गए हैं, जिनका उपयोग हथियार बनाने में किया जा रहा था।पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-B)(a)/26/35 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

बेगूसराय पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा 4अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ये हथियार कहाँ सप्लाई किए जा रहे थे और इसमें और कौन-कौन शामिल हैं।बेगूसराय पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है, वहीं पुलिस ने कहा है कि जिले में अवैध हथियार कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Share This Article