बेगूसराय के वीरपुर में अलाव तापने के दौरान आग से झुलसकर एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिला के वीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरी गांव से इस वक्त की बरी खबर सामने आई है। घुरा तापने के दौरान पंचायत के हसनपुर निवासी 49 वर्षीय संजीव दास की मौत देर रात कराके की ठंड से बचने के लिए घुरा तापने के दौरान शरीर में पहने कपड़े में आग पकड़ लेने से झुलस गये जिससे मौत हो गई है।

- Sponsored Ads-

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि वह ठंड से बचने के लिए आग सेक रहे थे ।इसी दौरान अचानक आग उसके कंबल में लग गई,देखते ही देखते वह पूरी तरह से झुलस गये।आनन फानन में परिजनों ने उसे इलाज हेतु बेगूसराय ले गए।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।घटना की जानकारी पाकर बरौनी प्रखंड की उप प्रमुख रूपम देवी,मुखिया जयजयराम सहनी,उप मुखिया मो.मुस्तुबा आदि पीड़ित परिवार के घर जाकर घटना की जानकारी ली और परिजनों को सांत्वना दी।

बेगूसराय के वीरपुर में अलाव तापने के दौरान आग से झुलसकर एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 2उप प्रमुख प्रतिनिधि रंजन कुमार ने बताया कि वह बहुत ही गरीब था और मिलनसार व्यक्ति था।उन्होंने जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग किया है।इधर घटना की जानकारी पाकर थानाध्य्क्ष संजीव कुमार व दरोगा अजय कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की और कागजी प्रक्रिया कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

Share This Article