धान काटने के दौरान करंट की चपेट में आने से महिला की मौत,मुआवजे की मांग को लेकर हिलसा नूरसराय मार्ग को हथकट्टा मोड़ के समीप किया सड़क जाम

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-चंडी थाना क्षेत्र इलाके के बीघा पर धर्मपुर गांव के पास धान काटने गई महिला राजों देवी की करेंट से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि जिस खेत में महिला धान काटने गई थी। वहां पर पूर्व से बिजली की नंगी तारों को खेत मालिक के द्वारा बिछाया गया था।

महिला राजू देवी जब धान काटने खेतों की तरफ गई तो पूर्व से बिछाई गई नंगी तारों की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परजनों का आरोप है कि घटना के बाद जब एफआईआर दर्ज करने स्थानीय पुलिस के पास गई तो पुलिस ने केस लेने से मना कर दिया।

- Sponsored Ads-

धान काटने के दौरान करंट की चपेट में आने से महिला की मौत,मुआवजे की मांग को लेकर हिलसा नूरसराय मार्ग को हथकट्टा मोड़ के समीप किया सड़क जाम 2इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साये ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर हिल्स नूरसराय मार्ग को हथकट्टा मोड़ के समीप जाम कर दिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस के समझाने पर मामला शांत हुआ और जाम को हटाया गया।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article