घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के समीप बेगूसराय संजात पथ की है
डीएनबी भारत डेस्क

वीरपुर थाना क्षेत्र के पकरी स्थित बेगूसराय संजात पथ पर शनिवार को देर रात में अनियंत्रित एक बाइक पर दो सवार व्यक्ति रोड पर खरे ट्रेक्टर के डाला से जा टकराया जिससे दोनों बाइक सवार घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा 112 को दिया तो घटना स्थल पर पहुंच 112 पर कार्यरत पुलिस पदाधिकारी ने दोनों घायल को प्राथमिक उपचार के लिए वीरपुर पीएचसी में भर्ती कराया।

जहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना में आंशिक रूप से घायल गोपाल पुर वार्ड नं 13 के दुलारचंद सहनी के 15 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार ने बताया कि वीरपुर थाना क्षेत्र के जगदर गांव से अपने बाइक पर सवार होकर गोपाल पुर के हीं बहादुर सहनी के 25 वर्षीय पुत्र बलराम कुमार के साथ गोपाल पुर घर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर से बाइक जा टकराया।
जिसमें बलराम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है। मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि सुमित को चोटें आई हैं। जबकि बलराम कुमार का बायां पैर टुट गया है और चेहरे पर भी ज़ख्म हो गये हैं। बलराम कुमार को सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट