सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम, लोग ठंड से बचने के लिए ले रहे है अलाव का सहारा
डीएनबी भारत डेस्क
लगातार पर्वतीय इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर नालंदा जिले में भी देखने को मिला है। बिहार शरीफ शहर में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। सर्दी का प्रकोप बढ़ने के कारण लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।
इस अप्रत्याशित मौसम परिवर्तन से नालंदा वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालकों को रात्रि में यात्रा करते समय काफी कठिनाई हो रही है, जबकि राहगीरों को भी सड़क पर चलने में सावधानी बरतनी पड़ रही है। इस समय बिहार शरीफ और आसपास के क्षेत्रों में भारी ठंड के साथ-साथ घना कोहरा और कम विजिबिलिटी की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोग घरों में रहने की कोशिश कर रहे हैं।
शहर से लेकर ग्रामीण इलाका अस्त व्यस्त हो चुका है। विजिबिलिटी कम होने के कारण सड़कों पर गाड़ियां रेंग रेंग के चल रही है। ठिठुरन भरी ठंड कुछ फसलों को फायदा पहुंचाएगा तो कुछ फसलों को नुकसान होने की भी आशंका किसानों ने जताई है। प्रशासन के द्वारा ठंड से बचाव के लिए हर चौक चौराहा पर अलाव की व्यवस्था की है और सलम एरिया में कम्बल का भी वितरण कराया है ताकि लोग इस सूचना पर ठंड से बच सके।
डीएनबी भारत डेस्क