पर्वतीय इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर दिखा नालंदा में, कोहरे की चादर में लिपटा पूरा बिहार शरीफ शहर

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

लगातार पर्वतीय इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर नालंदा जिले में भी देखने को मिला है। बिहार शरीफ शहर में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। सर्दी का प्रकोप बढ़ने के कारण लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।

पर्वतीय इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर दिखा नालंदा में, कोहरे की चादर में लिपटा पूरा बिहार शरीफ शहर 2इस अप्रत्याशित मौसम परिवर्तन से नालंदा वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालकों को रात्रि में यात्रा करते समय काफी कठिनाई हो रही है, जबकि राहगीरों को भी सड़क पर चलने में सावधानी बरतनी पड़ रही है। इस समय बिहार शरीफ और आसपास के क्षेत्रों में भारी ठंड के साथ-साथ घना कोहरा और कम विजिबिलिटी की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोग घरों में रहने की कोशिश कर रहे हैं।

पर्वतीय इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर दिखा नालंदा में, कोहरे की चादर में लिपटा पूरा बिहार शरीफ शहर 3शहर से लेकर ग्रामीण इलाका अस्त व्यस्त हो चुका है। विजिबिलिटी कम होने के कारण सड़कों पर गाड़ियां रेंग रेंग के चल रही है। ठिठुरन भरी ठंड कुछ फसलों को फायदा पहुंचाएगा तो कुछ फसलों को नुकसान होने की भी आशंका किसानों ने जताई है। प्रशासन के द्वारा ठंड से बचाव के लिए हर चौक चौराहा पर अलाव की व्यवस्था की है और सलम एरिया में कम्बल का भी वितरण कराया है ताकि लोग इस सूचना पर ठंड से बच सके।

Share This Article