डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय-बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने बिहार के कृषि मंत्री सह उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को पत्र लिखकर पिछले सप्ताह में दो बार बेमौसम बारिश एवं आंधी-तूफान से बर्बाद हुए फसल को लेकर कहा कि उपरोक्त वर्णित विषयक के संदर्भ में सादर अवगत कराना चाहता हूं कि एक सप्ताह के भीतर दो बार आए बेमौसम बारिश एवं आंधी-तूफान से हमारे अन्नदाता किसान भाइयों के खेतों में लगी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गया है।

एक तो किसान भाइयों को फसल बुआई के समय पर्याप्त मात्रा में खाद एवं बीज नहीं मिलती है और जब किसान महाजन से कर्ज लेकर किसी तरह अपने फसल का उत्पादन किए तो फसल कटाई से पहले ही आंधी-तूफान व बारिश ने तबाही मचाते हुए उनके सभी सपनों को चकनाचूर कर दिया जिसके कारण किसानों के बीच अब पूरे साल अपने परिवारजनों का भरण-पोषण करने तथा महाजन को कर्ज लौटाने की चिंता सता रही है और विवश होकर दर-बदर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गए हैं।
साथ ही उन्होंने कृषि मंत्री से बेमौसम बारिश को बारिश को प्राकृतिक आपदा घोषित कर क्षतिग्रस्त फसल का आंकलन कर मुआवजा राशि देने का मांग किया है।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट