नालंदा में लगातार हो रहे बारिश से बढ़ी मुश्किलें, वीआईपी इलाके में घुसा बारिश का पानी,जगह-जगह जलजमाव से आवागमन बाधित

DNB Bharat Desk

नालंदा में देर रात से हो रही लगातार भारी बारिश ने शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शहर के कई रिहायशी इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है, जिससे आम लोगों के साथ-साथ मरीजों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सबसे अधिक असर मॉडल अस्पताल परिसर,रांची रोड डीएम आवास एसपी आवास और आसपास के वीआईपी इलाकों में देखने को मिला, जहां पानी अस्पताल के भीतर तक घुस गया।

- Sponsored Ads-

नालंदा में लगातार हो रहे बारिश से बढ़ी मुश्किलें, वीआईपी इलाके में घुसा बारिश का पानी,जगह-जगह जलजमाव से आवागमन बाधित 2इलाज और अन्य कार्यों के लिए आए मरीजों और उनके परिजनों को घुटनों तक पानी पार कर अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है। पुराने सदर अस्पताल और मॉडल अस्पताल दोनों के परिसर में कई घंटों तक पानी जमा रहने से लोगों को भारी दिक्कत हुई।स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बारिश के मौसम में यही हालात बनते हैं, क्योंकि जल निकासी की व्यवस्था पर्याप्त नहीं है।

नालंदा में लगातार हो रहे बारिश से बढ़ी मुश्किलें, वीआईपी इलाके में घुसा बारिश का पानी,जगह-जगह जलजमाव से आवागमन बाधित 3इस मामले में नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा विभागीय निर्देशानुसार जलजमाव से निपटने की पूरी तैयारी है। जहां ज्यादा पानी जमा हो रहा है, वहां पंपसेट का उपयोग किया जा रहा है। राहत की बात यह है कि प्रभावित इलाकों में जलजमाव लगभग 45 मिनट में खत्म हो जा रहा है।

Share This Article