डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा में देर रात से हो रही लगातार भारी बारिश ने शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शहर के कई रिहायशी इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है, जिससे आम लोगों के साथ-साथ मरीजों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सबसे अधिक असर मॉडल अस्पताल परिसर,रांची रोड डीएम आवास एसपी आवास और आसपास के वीआईपी इलाकों में देखने को मिला, जहां पानी अस्पताल के भीतर तक घुस गया।

इलाज और अन्य कार्यों के लिए आए मरीजों और उनके परिजनों को घुटनों तक पानी पार कर अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है। पुराने सदर अस्पताल और मॉडल अस्पताल दोनों के परिसर में कई घंटों तक पानी जमा रहने से लोगों को भारी दिक्कत हुई।स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बारिश के मौसम में यही हालात बनते हैं, क्योंकि जल निकासी की व्यवस्था पर्याप्त नहीं है।
इस मामले में नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा विभागीय निर्देशानुसार जलजमाव से निपटने की पूरी तैयारी है। जहां ज्यादा पानी जमा हो रहा है, वहां पंपसेट का उपयोग किया जा रहा है। राहत की बात यह है कि प्रभावित इलाकों में जलजमाव लगभग 45 मिनट में खत्म हो जा रहा है।
डीएनबी भारत डेस्क