डीएनबी भारत डेस्क
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले में शहीद 45 जवानों की शहादत को लेकर बेगूसराय के उलाव में युवाओं ने उनके यादों में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान युवाओं ने हाथों में कैंडल मार्च लेकर पूरे उलाव में वंदे मातरम के नारे लगाते हुए जुलूस निकाला। जुलूस उलाव के विभिन्न मार्गों से होते हुए उलाव शाहिद स्थान पर पहुंचा, जहां युवाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए।इसके बाद में दो मिनट का मौन रख कर शोक व्यक्त किया।

शहीद जवानों की याद करते हुए नमन किया। इस दौरान युवाओं ने कहा है कि 14 फरवरी 2019 में जम्मू कश्मीर में 40 जवान शहीद हो गए थे। उनके यादों में आज युवाओं के द्वारा कैंडल मार्च निकालकर उनको याद किया गया। इस दौरान युवाओं ने कहा कि अगर पाकिस्तान में हिम्मत होती तो वह सामने आकर वार करता। इसका भारत माता के जवान जवाब देते, लेकिन उसने पीठ पीछे हमला किया।
वह आतंकवाद का सहारा लेकर हमला करता है। आपको बताते चले की 14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस दर्दनाक घटना की याद में निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान युवाओं ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वीर शहीद अमर रहे’ के नारे लगाए। कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
डीएनबी भारत डेस्क