डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के नारेपुर पश्चिम गांव में रविवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर मारपीट में दो लोग बुरी तरह से हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया गया। मारपीट मामले को लेकर घायल मो नसीम के पुत्र मो जसीम आलम ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर अपने ही गांव के छह लोगों के खिलाफ आवेदन देकर शिकायत की है।
उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि रविवार की शाम हम बाजार से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान हमारे घर के समीप कुछ लोग खड़े होकर मेरा बांस बल्ला उतार रहे थे। जब हम बांस बल्ला उखाड़ने का विरोध किया तो मेरे ही गांव के सिराज,समशेर समेत कुल छह लोगों ने मेरे साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। जब हम बचाव बचाव कर चिल्लाने लगे तो घर से निकलकर मेरी पत्नी आयी।
उक्त सभी लोगों ने मेरी पत्नी के साथ बदतमीजी करते हुए मारपीट किया और मारपीट के दौरान मेरी पत्नी का जेबर छीन लिया। मारपीट की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग जमा हुए तो उक्त सभी लोगो ने जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से निकल गया। मामले में थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया आवेदन प्राप्त हुआ है जांचोपरांत करवाई की जायगी।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट