घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी नकटी टोला वार्ड नंबर 8 की है
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में करंट लगने से एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की दर्दनाक मौतE हो गई है। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मौत की खबर लगते ही स्कूल के सभी शिक्षकों के बीच को हड़कंप मचा हुआ है। वही पानी में करंट आने के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। लोग जैसे तैसे बिजली का लाइन कटा।
घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी नकटी टोला वार्ड नंबर 8 की है।मृतक शिक्षक की पहचान रामदीरी नकटी टोला वार्ड नंबर 8 के रहने वाले हरेराम सिंह का पुत्र राजेश कुमार सिंह के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि पिछले कई दिनों से गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है। और श्रद्धकर्म का भोज चल रहा था।
उन्होंने बताया कि इस दौरान पानी में ही बिजली तार टूट गया।जिससे करंट के चपेट में आने से शिक्षक राजेश कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। मौत के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। परिजनों ने इस घटना की सूचना आनन फानन में मटिहानी थाना पुलिस को दी।
मौके पर मटिहानी थाने पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजेश कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरदिया डंडारी में शिक्षक के रूप में पदस्थापित थे। वही इस मौत के बाद शिक्षकों के बीच शोक की लहर डूब गया है।
डीएनबी भारत डेस्क