डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर अन्तर्गत तेयाय ओपी क्षेत्र के महेशपुर पंचायत के वार्ड 3 स्थित एक घर में गैस सिलेंडर से घर में आग लगने से सबकुछ जल के राख हो गया।इस संबंध में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार राय व पूर्व उपमुखिया बैजू साह ने संयुक्त रूप से बताया कि शनिवार को देर शाम पंचायत के वार्ड संख्या 3 स्थित महेशपुर गांव में भोजन बनाने के दौरान महेशपुर निवासी सत्तो साह के पुत्र मुकेश साह के गैस सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

घर के लोग जब-तक ज़रुरी सामान निकाल पाते तब तक घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गए। उन्होंने बताया कि घर में रखा अनाज,कपड़ा, वर्तन, रुपए, दो चौकी सहित सभी सामान जलकर राख हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। उक्त घर बांस, लकड़ी व एस्बेस्टस से बना हुआ था।इनके अनुसार पहने हुए वस्त्र के आलावा घर में कुछ नहीं बचा।
मौके पर पहुंचकर मुखिया रौशन राय ने अग्नि पीड़ित मुकेश साह को अपने कोष से 3000 रुपए देकर तत्कालिक सहयोग किया है। बैजू साह ने बताया कि संबंधित कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंच कर क्षति का आकलन कर लौट गए।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट