डीएनबी भारत डेस्क
पूर्व प्रधानमंत्री डाo मनमोहन सिंह के निधन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओ के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया । श्रद्धांजलि सभा कांग्रेस भवन कार्यालय परिसर में की गई। जहां भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डाoमनमोहन सिंह के निधन के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से याद किया।
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर कांग्रेस नेताओं ने पूर्व पीएम को हिंदुस्तान का महान नेता बताते हुए कहा की उनके वित मंत्री और प्रधानमंत्री रहते हुए देश ने आर्थिक क्षेत्र मे विकास किया । साथ ही उनके नेतृत्व मे देश की जनता को सुचना का अधिकार कानून मनरेगा एवं देश के 80 करोड़ लोगो को दो रूपये चावल गेहूं देने की योजना सहित अनेक विकास योजना की शुरुआत हुई उनके किए गए कार्य को हमेशा जनता याद करेगी।
इस दौरान उन्होंने कहा है कि आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर बनी हुई है।श्रद्धांजलि सभा में बेगूसराय के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
डीएनबी भारत डेस्क