एसडीओ ने बरौनी प्रखण्ड में विभाग बार किया समीक्षा बैठक
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय राजीव कुमार सदर एसडीओ ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कारगिल शहीद निरज स्मृति सभागार भवन में बैठक आयोजित कर विभाग बार समीक्षा किया। बैठक में शामिल हुए पदाधिकारी डीपीएम शिक्षा विभाग रणबीर कुमार, एसएओ सदर अनुमंडल राज श्री, नवपदस्थापित परविक्षयमान बीडीओ मो फरीद अहमद, सीओ सुरज कान्त, बीपीआरओ ऋमझिम गुड़िया , एमओआईसी डा संतोष कुमार झा, सीडीपीओ प्रीति कुमारी, सहायक अभियंता पीएचडी मुरारी कुमार ने संचालित योजनाओं एवं प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर जानकारी दिया।
वहीं इस दौरान उपस्थित अधिकारियों से बातचीत करते हुए एसडीएम राजीव कुमार ने कहा कि अधिकारी एक दूसरे से तथा जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर कार्यों को गति प्रदान करें। इसी कड़ी में बैठक में शामिल जनप्रतिनिधि मुखिया मोसादपूर राकेश कुमार सिंह उर्फ राजू एवं मुखिया प्रतिनिधि पपरौर अरविंद कुमार ने कहा कि पंचायत में किसान चौपाल आयोजित किया जाता है और अगले दिन अखबारों में छपा ख़बर से हमें जानकारी मिलती है। श्रमिक को विभिन्न सुविधाएं राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा देय है पर यह आम आवाम में जानकारी नहीं है। सीडीपीओ भी क्षेत्र में भ्रमणशील नहीं रहतीं हैं और कोई भी जानकारी जनप्रतिनिधियों को नहीं देतीं है। जिसपर गम्भीरता से त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने कहा ऐसी घटनाओं का पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए साथ ही साथ पंचायत स्तरीय सभी कर्मियों को निर्देश दिया जाए की वह पंचायत कार्यालय कक्ष में रोस्टर अनुसार उपस्थित रहें और सभी संबंधित जानकारी जनप्रतिनिधियों को ससमय दें।
वहीं बैठक में पंचायत सरकार भवन निर्माण, प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर पर खेल मैदान, डब्लूपीयू , बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए सरकार द्वारा देय अनुदान से वंचित लाभूकों का ऑफलाईन आवेदन पत्र प्राप्त कर त्वरित कार्रवाई करते हुए निष्पादन करने का निर्देश कृषि पदाधिकारी को दिया। वहीं पंचायत स्तर पर लम्बित राशनकार्ड आवेदनों को एक सप्ताह के भीतर पंचायत सचिवों से जांच कराते हुए प्रतिवेदन फॉरवर्ड करने का निर्देश एमओ दीपक भारद्वाज को दिया। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के क्षेत्र भ्रमण के सम्भावित कार्यक्रम में शामिल स्थल एपीएचसी केशावे जो मुख्यमंत्री के माता जी के नाम पर है उसमें चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी का नियमित रूप से उपस्थिति, सुनिश्चित कराते हुए सुदृढ, सुचारू व व्यवस्थित करने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा संतोष कुमार झा को दिया। साथ ही कहा अनुपलब्धता की स्थिति में वरीय पदाधिकारी से पत्राचार कर सभी दम सुविधाएं बहाल कराएं। वहीं इस दौरान उपस्थित मुखिया राकेश कुमार सिंह ने पंचायत भवन तथा प्राथमिक विद्यालय मोसादपूर की भवन से संदर्भित ज्वलंत मुद्दों की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया।
वहीं मनरेगा पदाधिकारी मुकेश को अधिक से अधिक संख्या में लोगों का मनरेगा से जॉब कार्ड बनवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा मनरेगा जॉब कार्ड के लिए व्यक्ति का 18+ आयु मात्र एक अहर्ता है।इसे गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने बनवाने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया । तथा प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी, पर्यवेक्षक व कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करने का निर्देश नवपदस्थापित परविक्षयमान बीडीओ मो फरीद अहमद को दिया। वहीं सीओ सुरज कान्त को जीविका कार्यालय तथा सीडीपीओ कार्यालय हेतु स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया। मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा मुकेश, बीएओ विजय कुमार सिंह, श्रम पदाधिकारी मंदीप कुमार, टीभीओ डा संजीव कुमार, जेई पीएचडी जीया रानी, जेएसएस पंकज कुमार, बीपीएम जीविका मोनिका कुमारी, आवास पर्यवेक्षक चन्दन कुमार , बीटीएम कुन्दन कुमार, मुखिया मल्हीपुर दक्षिणी रामाश्रय निषाद, मोसादपूर राकेश कुमार सिंह उर्फ राजू, मुखिया प्रतिनिधि पपरौर अरविंद कुमार राय सहित अन्य उपस्थित रहे। वहीं बैठक में विद्युत विभाग से कोई अधिकारी बैठक में शामिल नहीं हुए जिसपर करी नाराजगी जताते हुए पत्राचार करने का निर्देश बीडीओ को दिया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट