भाजपा नेता छोटे मुखिया का मंत्री श्रवण कुमार पर कसा तंज:कहा मंत्री श्रवण कुमार का शिक्षाविद के साथ अमर्यादित हरकत करने का एनडीए गठबंधन पर पड़ेगा असर
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा-एनडीए गठबंधन में शामिल बीजेपी के नेता छोटे मुखिया ने जेडीयू कोटे के मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा किसान कॉलेज के प्रोफेसर के साथ किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर कटघड़े में खड़ा किया है। शुक्रवार को नालंदा विकास मोर्चा के अध्यक्ष सह भाजपा के पूर्व प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया ने बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा किसान कॉलेज के प्रोफेसर सुधीर रंजन शर्मा के साथ किए गए अमर्यादित आचरण की कड़ी निंदा की है।
उन्होंने आज अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए छोटे मुखिया ने कहा कि प्राचीन काल से ही नालंदा ज्ञान की भूमि रही है। यहां हमेशा शिक्षाविदों का आदर सत्कार करने की परंपरा रही है। भाजपा नेता ने कहा कि मंत्री श्रवण कुमार ने भरी सभा में शिक्षाविद के प्रति आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग लोकतंत्र के लिए भारी घातक है। मंत्री अमर्यादित आचरण एनडीए सरकार का संस्कार कतई नहीं हो सकता।
उन्होंने आरोप लगाया कि अमर्यादित आचरण मंत्री श्रवण कुमार की ओछी मानसिकता का परिचायक है। मंत्री श्रवण कुमार की इस हरकत से आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में एनडीए को मुश्किल का सामना पड़ सकता है। इसका असर एनडीए गठबंधन पर पड़ सकता है। भाजपा नेता छोटे मुखिया ने मंत्री श्रवण कुमार के इस हरकत के लिए सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है।
डीएनबी भारत डेस्क