बेगूसराय जिला अंतर्गत सड़क दुर्घटना में मेहदौली गांव के मृतक रिशुराज के परिजन से मिलने पूर्व विधान पार्षद राम बदन राय मेहदौली गांव पहुंचे, साथ ही उन्होंने सरकार एवं जिला प्रशासनसे मृतक परिजन को मुआवजा देनें की मांग की एवं घायल का समुचित इलाज की व्यवस्था किये जाने को कहा।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला अंतर्गत सड़क दुर्घटना में मेहदौली गांव के मृतक रिशुराज के परिजन से मिलने पूर्व विधान पार्षद राम बदन राय मेहदौली गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया और कहा कि यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है हम जिलाप्रशसन एवं राज्य सरकार से उचित मुआवजा देने एवं घायल लोगों को सरकारी स्तर से इलाज कराने की भी मांग करते हैं।
रामबदन राय ने कहा कि जिस तरह से भगवानपुर समसा पथ सड़क सिंगल है और इस सड़क पर आवागम अधिक है इस सड़क को तो बहुत पहले चौड़ीकरण किया जाना चाहिए था। अगर सांसद चाहते तो इस सड़क का चौड़ीकरण हो जाता। और कई लोगों की जान बच जाती।
इस मौके पर जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष पिंकी देवी, जदयू नेता सुंदेश्वर प्रसाद सिंह, प्रखण्ड प्रमुख इंद्रजीत कुमार, मुखिया मुन्ना सहनी, मिथुन कुमार, जदयू जिला महासचिव सुनील कुमार राय, मो ओबेस, मो लालो सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद