खोदावंदपुर के तारा बरियारपुर में विवाह पंचमी के मौके पर राम विवाह मेला सम्पन्न
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड के तारा बरियारपुर में विवाह पंचमी के मौके पर अन्य वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री राम सीता विवाह समारोह पूर्वक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। इस मौके पर विवाह पंचमी स्थल तारा बरियारपुर के आसपास भव्य मेले का आयोजन किया गया था। संपूर्ण विवाह पंचमी स्थल एवं पास परोस मिथिला के पारंपरिक लोकगीतों से गूंजायमान हो रहा था ।समूह में महिलाएं मिथिला में राम विवाह की पारंपरिक गीत आजु मिथिला नगरिया सुहावन लागे हे । दशरथ के चारों ललनमा मारब पर सोभे।
भवन से निकले नंदन कुमार। व अन्य लोकगीत एवं विवाह गीतों से गूंजायमान हो रहा था । इसके पूर्व फफौत पंचायत के तारा सर्किल पर आज एक दिन के लिए जो अयोध्या नगर बना था,। वहां खुदाबंदपुर, मुसहरी, तरा ,चकवा ,बरियारपुर पूर्वी, पश्चिमी एवं आसपास के गांव की ठाकुरबारी से राम जानकी की मूर्ति वहां के महंथ द्वारा रथ पर सजाकर दर्जनों ग्रामीण भक्तजनों के साथ भजन कीर्तन गाना बजाना करते हुए वहां पर लाया गया ।जहां से ढोल बाजे झाल मृदंग एवं अन्य सांस्कृतिक साज बाज को बजाते हुए रथ पर रामलाल को स्थापित कर ,कुछ को डोली में बिठाकर ,कंधे पर उठाते हुए चावर,डुलाते हुए बारात के रूप में प्रस्थान किया ।
पीछे-पीछे सैकड़ो की तादाद में भक्तगण वहां से नाच गान करते हुए विवाह पंचमी स्थल बरियारपुर पश्चिम पंचायत में पहुंचा। विवाह पंचमी स्थल बरियारपुर पश्चिमी को आज के दिन मिथिला नगर मानते हुए वहां के लोगों ने विदेहराज जनक का दायित्व निभाते हुए दूल्हे राजा मर्यादा पुरुषोत्तम राम और उनके साथ आए हुए संत महंत जो अवध नरेश दशरथ के रूप में थे उनका मिथिला के परंपरा के अनुसार जोरदार स्वागत किया । वहां की महिलाओं नेदूल्हे राजा का मर्यादा पुरुषोत्तम राम और उनके भाइयों का परीक्षण हुआ। फिर विधि विधान से पारंपरिक गीतों के साथ राम विवाह का अनुष्ठान पूरा किया गया। और इस प्रकार राम विवाह संपन्न हुए । बारात में आए हुए लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया गया।
और तत्पश्चात वहां से सभी ठाकुर जी अपने-अपने मठों के लिए जनक नंदिनी मां सीता की प्रतिमा के साथ वापस अपने-अपने ठाकुरबाड़ी में लौट गए ।इसमें तारा बरियारपुर के महंत रामखेलावन दास ,खोदाबंदपुर के राजेंद्र दास, बरियारपुर पूर्वी के महंत मकसूदन दास सहित अन्य विभिन्न ठाकुरबारियों के महंतऔर स्थानीय ग्रामीणों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता राम गुर्जर महतो, राम ध्यान महतो ,रामभरोस महतो संजय महतो, विनोद महतो , रामबालक महतो, खलत महतो पैक्स अध्यक्ष रामकुमार महतो,रामनंदन रजक,सहित सैकड़ो सामाजिक कार्यकर्ता इस जुलूस में शामिल थे। विधि व्यवस्था संधारण के लिए थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सशस्त्र बल के साथ लगातार ग्रस्त करते देखे गए।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट