डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा के जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि नालंदा में होने वाले रामनवमी त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा ने आज नालंदा समाहरणालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि रामनवमी त्योहार में जुलूस का लाइसेंस उन्ही लोगों को दिया जाएगा

जो नियमानुसार शर्त का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि एक विशेष संगठन द्वारा अफवाह फैलाया जा रहा है कि उन्हें लाइसेंस नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो संगठन रामनवमी का जुलूस निकालेंगे उन्हें बिहार के अन्य जिलों की तरह यहां भी शर्त का पालन करना पड़ेगा।
वही पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने कहा कि चाहे रामनवमी हो या फिर मोहर्रम सरकार और स्थानीय परिषद के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। अब तक इस गाइडलाइन के अनुसार सात लोगों ने रामनवमी का लाइसेंस प्राप्त किया है।
डीएनबी भारत डेस्क