Header ads

नालंदा के अस्थावां में बुजुर्ग हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, विधवा से अवैध संबंध की वजह से हुई थी हत्या

DNB Bharat Desk

 

विधवा से अबैध संबंध के कारण बुजुर्ग की हुई थी हत्या। एक माह बाद पुलिस को मिली सफलता, महिला समेत 5 गिरफ्तार को गिरफ्तार किया

डीएनबी भारत डेस्क 

पिछले महीने नालंदा के अस्थावां थाना क्षेत्र के पॉलटेकनिक कॉलेज के नवनिर्मित मकान के शौचालय की टंकी में बुजुर्ग की हत्या कर फेंके जाने की घटना का नालंदा पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि पिछले अक्टूबर माह में बलवा निवासी 75 वर्षीय तृपित शर्मा का शव शौचालय की टंकी से मिला था।

मृतक के पुत्र मिठठू कुमार ने हत्या का मामला दर्ज करवाया था। जांच में 5 लोगों की संलिप्ता सामने आई है। जब गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की गयी तो पता चला कि 30 वर्षीया विधवा पिनो देवी घटनास्थल के बगल में झोपड़ी में रहती है। जिससे बुजुर्ग का अवैध संबंध था। पिनो देवी के द्वारा सभी अभियुक्तों को बुलाकर मारपीट करते हुये धक्का देकर शौचालय वाले टंकी में मृतक को फेंक दियाा। गिरफ्तार बदमाशों के पास से मृतक का मोबाईल सेट भी बरामद किया गया है।

- Advertisement -
Header ads

नालंदा से ऋषिकेश

Share This Article