डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र के चिन्हित 20 कृषकों का जत्था एग्रो बिहार कृषि यांत्रिकीकरण मेला,2024 गांधी मैदान पटना के लिए रविवार की अल सुबह रवाना हो गया। आत्मा प्रोद्योगिकी संस्थान बेगूसराय के तत्वावधान में कृषि यांत्रिकीकरण मेला में सम्मिलित होने के लिए बीटीएम कुन्दन कुमार, एटीएम ज्ञानेश्वर कुमार ने बस से कृषकों को लेकर पटना के लिए रवाना हुए।
इनके साथ किसान सलाहकार विजय कुमार, कृषक जनार्दन सिंह, मो आरीफ, मनोज कुमार, बिपिन कुमार, अंजनी कुमार, भरत चौधरी सहित अन्य उपस्थित रहे। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए उपनिदेशक आत्मा प्रोद्योगिकी बेगूसराय अजीत कुमार ने बताया कि बरौनी प्रखण्ड सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से चिन्हित कृषकों का जत्था पटना गांधी मैदान में आयोजित एग्रो बिहार कृषि यांत्रिकीकरण मेला, 2024 में भाग लेंगें और कृषि यांत्रिकीकरण से संदर्भित जानकारी प्राप्त करेंगें तथा जिनको यांत्रिकीकरण स्वीकृति पत्र प्राप्त होगा वह अत्याधुनिक तकनीक से लैस कृषि यंत्रों का क्रय अनुदानित दर पर करेंगें।
हमारे कृषक आत्मा प्रोद्योगिकी बेगूसराय के माध्यम से समय-समय पर बेहतर व अत्याधुनिक तकनीक जानकारी प्रशिक्षण एवं मेला में भाग लेकर प्राप्त करते हैं और उसका अनुसरण करते हुए खेती कर कम लागत में अच्छी उपज और बेहतर मुनाफा कमा रहे हैं। उन्होंने कहा बरौनी प्रखण्ड के बीटीएम कुन्दन कुमार और एटीएम ज्ञानेश्वर कुमार के द्वारा इस कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट