समस्तीपुर: नरहन हाई स्कूल की छात्रा साक्षी ने 489 अंक लेकर बनी बिहार टॉपर

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में टॉपर्स की बात करें तो समस्तीपुर के जेपीएन हाई स्कूल, नरहन की छात्रा साक्षी कुमारी ने 97.80 फीसदी यानी 489 अंक हासिल कर पूरे बिहार में टॉप किया है। फर्स्ट ऑपर में अंशु कुमारी और भोजपुर के छात्र रंजन वर्मा ने पूरे बिहार में टॉप किया है। तीनों को समान अंक मिले हैं।दरअसल, बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में समस्तीपुर की छात्रा साक्षी ने स्टेट टॉपर का दर्जा हासिल किया है।

समस्तीपुर: नरहन हाई स्कूल की छात्रा साक्षी ने 489 अंक लेकर बनी बिहार टॉपर 2साक्षी ने शानदार प्रदर्शन किया है। समस्तीपुर की साक्षी ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जेपीएन हाई स्कूल नरहन की छात्रा साक्षी की सफलता से उनके परिजनों के साथ इलाके के लोग भी काफी खुश और गौरवान्वित है। उनका मानना है कि साक्षी ने जिले का नाम रोशन किया। बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा में समस्तीपुर की साक्षी ने टॉपर्स बन जिले का मान बढ़ाया है। साक्षी ने 489 अंक हासिल किए हैं। वह जेपीएन हाईस्कूल नरहन स्कूल की छात्रा हैं। साक्षी के अलावा समस्तीपुर के अन्य छात्रों ने भी बिहार के टॉप-10 छात्रों में शामिल होकर प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

समस्तीपुर: नरहन हाई स्कूल की छात्रा साक्षी ने 489 अंक लेकर बनी बिहार टॉपर 3साक्षी के पिता बढ़ई का काम करते हैं और माता संगीता शर्मा गृहिणी हैं साक्षी स्कूल के साथ गांव में ही एक कोचिंग में पढ़ती थी। बता दें कि मैट्रिक परीक्षा 2025 में टॉप टेन में कुल 123 स्टूडेंट शामिल हुए थे।बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में टॉप 10 में शामिल होने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। पहला स्थान पाने वाले छात्र को  2 लाख रुपए दिए जाएंगे वहीं दूसरा स्थान पर आने वाले विद्यार्थी को 1.5 लाख रुपए जबकि तीसरा स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्रा को 1 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि सरकार की तरफ से दी जाएगी। वहीं चौथा से 10वां स्थान वाले छात्र-छात्रा को 20 हजार रुपए दिए जाएंगे।

Share This Article