नालंदा: पूर्व विधायक सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव ई सुनील ने बाबा मणिराम की समाधि पर चढ़ाया लंगोट

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार ने गुरुवार को बिहारशरीफ स्थित सुप्रसिद्ध बाबा मणिराम अखाड़ा में पहुंचकर श्रद्धा के साथ लंगोटा चढ़ाया और जिले में अमन, शांति एवं समृद्धि के लिए बाबा से आशीर्वाद मांगा।

नालंदा: पूर्व विधायक सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव ई सुनील ने बाबा मणिराम की समाधि पर चढ़ाया लंगोट 2पूर्व विधायक चंद्रशें ने कहा, मैने बाबा से कामना की है कि 2025 में एक बार फिर एनडीए की सरकार बने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार प्रगति के पथ पर आगे बढ़े। उन्होंने नीतीश कुमार को शांति और विकास का प्रतीक कहा। उन्होंने जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर पूरे बिहार को एकजुट करने का कार्य किया है।

नालंदा: पूर्व विधायक सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव ई सुनील ने बाबा मणिराम की समाधि पर चढ़ाया लंगोट 3नीतीश कुमार गरीबों के सच्चे हितैषी है। उन्होंने वृद्धा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 कर दिया, जिससे लाखों बुजुर्गो को राहत मिली।वहीं ई सुनील कुमार ने विश्वास जताया कि नीतीश कुमार ही वह नेतृत्व है जो हर दिल में बसते है और आने वाले समय में फिर से मुख्यमंत्री पद को सुशोभित करेंगे।

Share This Article